भागलपुर:बिहार के भागलपुरमें नवगछिया पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस गोपालपुर थाना क्षेत्र के कुख्यात आर्म्स तस्कर सुमन चौधरी उर्फ बुचकुन चौधरी को (Seven arms smugglers arrested in Bhagalpur) तीन पिस्टल, 36 गोली एवं मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया. बुचकुन की निशानदेही पर आरोपी के पुत्र भालू चौधरी उर्फ भोलू एवं मनोज कुमार भारती को दो देसी कट्टा, पांच गोली व पचीस हजार एवं दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा इनके घर पर लगे एक कार से तीन देसी कट्टा बरामद हुआ.
ये भी पढ़ें :Bhagalpur Crime News: बिहार में 'कड़क दारोगा बाबू' भी सेफ नहीं, बदमाशों ने कनपटी पर पिस्टल सटाकर लूटा
छापेमारी के दौरान पहुंच गये हथियार की डिलेवरी देने:नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही थी. इसी दौरान भीमदास टोला निवासी धनेश्वर चौधरी के पुत्र कमल चौधरी हथियार की डिलेवरी देने आ गए. उसकी तलाशी में पांच कट्टा, सात एसएलआर की गोली एवं एक मोबाइल बरामद हुआ.
तस्करों के पास से जब्त हथियार. 5 कट्टा, 12 अर्ध निर्मित पिस्टल बरामद:इधर छापेमारी दल के द्वारा कारेलाल मंडल के बासा पर छापेमारी की तो 5 कट्टा, 12 अर्ध निर्मित पिस्टल एवं 25 गोली बरामद हुआ. टीम द्वारा कारेलाल मंडल से पूछताछ करने पर कारेलाल मंडल के द्वारा बताया गया कि इनके बासा पर पहले इनका पुत्र संजय मंडल के द्वारा हथियार बनाया जाता था. जेल जाने के बाद स्थानीय कारीगर मुकेश ठाकुर व ऋषि शर्मा से अपने बासा पर हथियार बनवाते हैं.
हथियार बनाने वाले के घर पुलिस की छापेमारी:पुलिस ने जब कारीगर मुकेश ठाकुर के घर पर छापेमारी की तो एक जर्सी में चार गोली और मोबाइल, अर्धनिर्मित 25 बैरल बरामद हुआ. वहीं आजमाबाद स्थित ऋषि शर्मा के घर पर छापामारी में एक जर्सी बरामद हुआ. छापामारी दलों के द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि आसपास तस्करों को भी यह लोग हथियार पहुंचाते हैं.
"पुलिस छापेमारी में सात हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. कुख्यात आर्म्स तस्कर सुमन चौधरी उर्फ बुचकुन चौधरी सहित छह अन्य हथियार तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली है. आगे की कार्रवाई के स्पीडी ट्रायल की जाएगी."-सुशांत कुमार सरोज, एसपी, नवगछिया