बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन से न्यायालय का कामकाज ठप - advocate died in bhagalpur

भागलपुर व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता और भाजपा नेता सतनारायण पांडे की लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया. जिससे आज व्यवहार न्यायालय का कार्य स्थगित रहा.

श्रद्धांजलि अर्पित
श्रद्धांजलि अर्पित

By

Published : Feb 12, 2021, 1:52 AM IST

भागलपुर:व्यवहार न्यायालय के आपराधिक मामलों के ख्याति प्राप्त अधिवक्ता रहे वरिष्ठ अधिवक्ता सतनारायण पांडे की लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उनके निधन की जानकारी मिलने पर भागलपुर व्यवहार न्यायालय का कार्य स्थगित कर दिया गया. अंतिम संस्कार से पूर्व उनके शव को विधिक सेवा संघ लाया गया. जहां उन्हें बारी-बारी से अधिवक्ताओं ने श्रद्धांजलि दी. जिसके बाद अंतिम दर्शन के लिए उनके शव को भाजपा कार्यालय लाया गया. जहां भाजपा के नेताओं ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की.

कई वर्ष से थे बीमार
पोक्सो कोर्ट के विशेष लोक अभियोजक शंकर जयकिशन मंडल ने बताया कि सतनारायण पांडे अपराधिक मामलों के ख्याति प्राप्त अधिवक्ता थे. वह बीते कई वर्षों से बीमार चल रहे थे. 90 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद भी वह अपने जूनियर का हमेशा ख्याल रखते थे. जूनियर अधिवक्ता को उनका बेहतर सानिध्य मिलता था.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से शैवाल गुप्ता के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हुए शामिल

आपराधिक मामलों के जानकार थे

बता दें की वरिष्ठ अधिवक्ता सतनारायण पांडे जिला विधिक संघ के अध्यक्ष रह चुके थे. वहव्यवहार न्यायालय के आपराधिक मामलों के ख्याति प्राप्त अधिवक्ता थे. इसके अलावा वह एक बार भाजपा के जिलाध्यक्ष भी चुने गये थे और भाजपा के टिकट पर पीरपैंती से चुनाव भी लड़े थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details