बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में अपराधियों ने सिक्योरिटी गार्ड समेत दो का गला रेता, एक की मौत - Bhagalpur Crime News

भागलपुर में बीती रात एक अपार्टमेंट के दो गार्डों का बदमाशों ने गला रेत दिया. जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. पुलिस की टीम स्नीफर डॉग के साथ घटनास्थल पर पहुंची थी. मामले की जांच चल रही है. पढ़ें पूरी खबर..

भागलपुर में हत्या
भागलपुर में हत्या

By

Published : Sep 7, 2022, 10:35 AM IST

Updated : Sep 7, 2022, 3:38 PM IST

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में अपराध (Bhagalpur Crime News) के मामले बढ़ गए हैं. बीती रात मंगलवार को बदमाशों ने एक अपार्टमेंट में घुसकर दो गार्ड का गला रेत दिया. जिसमें एक की मौत (Security Guard Murdered In Bhagalpur) गयी तो दूसरे का मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये घटना जोगसर थाना क्षेत्र के श्रीनिकेतन अपार्टमेंट की है. मामले की जानकारी मिलते ही जोगसर टीओपी थाना की पुलिस एफएसएल और डॉग स्कॉयड के साथ मौके पर पहुंची थी. टीम ने बारीकी से घटनास्थल का मुआयना किया है.

यह भी पढ़ें:पटना में अपराधी बेलगाम, कंकड़बाग इलाके में फौजी की गोली मारकर हत्या

गला रेतकर मौत के घात उतरा:जानकारी के मुताबिक जोकसर थाना क्षेत्र के श्री निकेतन अपार्टमेंट में बीती रात पुरुषोत्तम दास और साजन कुमार ड्यूटी पर थे. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने अपार्टमेंट में घुसकर दोनों पर चाकू से हमला कर दिया. जहां बदमाशों ने पुरुषोत्तम का गला रेतकर मौत के घाट उतार दिता तो वहीं साजन को बदमाशों ने चाकू से गोद-गोदकर बुरी तरह से घायल कर दिया. मृतक पुरुषोत्तम मूल रूप से रजौन थाना क्षेत्र के कठोन का रहने वाला था. मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी.

यह भी पढ़ें:वैशाली में आर्मी जवान बबलू कुमार का हुआ अंतिम संस्कार, पटना में गोली मारकर हुई थी हत्या

स्नीफर डॉग के साथ पहुंची थी टीम:मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही एफएसएल टीम और डॉग स्कॉयड को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया था. अभी तक पुलिस खाली हाथ है, ना तो बदमाशों की पहचान हो सकी है और ना ही हत्या का स्पष्ट कारण पता चल सका है. मृतक पुरुषोत्तम दास की बहन संगीता देवी का कहना है कि उसके भाई का किसी से दुश्मनी नहीं थी. हत्या के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

"हमलोग कल शाम 7 बजे अपने भाई से मिलकर ही गए थे, सब कुछ ठीक था और आज सुबह उसके गला रेत कर हत्या हो जाने की सूचना मोबाइल से मिली. जबकि मेरे भाई का किसी से किसी प्रकार की दुश्मनी नहीं थी वह काफी मिलनसार थे. सभी से मिलजुल कर रहते थे"- संगीता देवी, मृतक की बहन

"दो लोगों को गला रेत कर हत्या करने की कोशिश की गई थी, जिसमें एक युवक की मृत्यु हो गई है. दूसरे का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है. इसके पीछे क्या कारण हो सकता है. वह सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. साथ ही डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक की टीम भी जांच में जुटी हुई है, जल्द आरोपियों को गिरफ्त में लिया जाएगा"-स्वर्ण प्रभात, सिटी एसपी, भागलपुर

Last Updated : Sep 7, 2022, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details