भागलपुर: दूसरे चरण में5 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. 15 लाख 21 हजार 39 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. कुल मिलाकर कोरोना काल में चुनाव होने के बावजूद भी वोटिंग को लेकर वोटरों में उत्साह है. मतदान को लेकर बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कोरोना को लेकर कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन भी मतदान केंद्रों पर किया जा रहा है.
मतदान केंद्र पर प्रवेश करने से पहले मतदाताओं का तापमान मापने के साथ-साथ मतदाताओं को सैनिटाइजर और हैंड ग्लव्स दिया जा रहा है. बता दें कि भागलपुर के भागलपुर, नाथ नगर, पीरपैंती, गोपालपुर और बिहपुर विधानसभा में मतदान की प्रक्रिया जारी है.
सेंट्रल पुलिस फोर्स की तैनाती
सभी मतदान केंद्रों पर सेंट्रल पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम है. साथ ही साथ चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कोविड-19 पेंडेमिक को लेकर मतदान केंद्र पर मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.
वोटरों में देखा गया खासा उत्साह
मतदान शुरू होते ही फर्स्ट वोटर ने भी अपना मतदान किया और वोटरों में काफी उत्साह भी देखा गया. फर्स्ट वोटर अंतरा पांडे ने बताया कि उन्होंने विकास एवं शिक्षा स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर वोट किया है और बिहार का विकास पहली प्राथमिकता है .