बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Adipurush Film: 'हनुमान जी देखने पहुंचे फिल्म आदिपुरुष'.. भागलपुर के दीप प्रभा सिनेमा हॉल में सीट बुक - हनुमान जी देखने पहुंचे फिल्म आदिपुरुष

बिहार के भागलपुर में हनुमान जी आदिपुरुष फिल्म देखने के लिए पहुंचे. हनुमान जी के लिए सिनेमा हॉल में पहले से सीट बुक किया गया था. जब तक फिल्म चलेगी, तब तक हनुमान जी के लिए सीट नंबर A30 बुक रहेगी. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 16, 2023, 9:35 PM IST

भागलपुर दीप प्रभा सिनेमा हॉल.

भागलपुरःदेश भर में आदिपुरुष फिल्म रिलीज हो गया है. सिनेमा हॉल में फिल्म देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है. इसी बीच बिहार के भागलपुर दीप प्रभा सिनेमा हॉल में भगवान हनुमान जी भी आदिपुरुष फिल्म देखने के लिए पहुंचे हैं. हनुमान जी के लिए सिनेमा हॉल में सीट को रिजर्व किया गया है. जब तक सिनेमा हॉल में फिल्म चलेगी, उतने दिन तक भगवान हनुमान फिल्म देखेंगे, तब तक हनुमान जी के लिए सीट रिजर्व ही रहेगा.

यह भी पढ़ेंःमुजफ्फरपुर में फिल्म आदिपुरुष के खिलाफ परिवाद दर्ज, मुश्किल में निर्माता-निर्देशक

बजरंगबली का सीट रिजर्वःशुक्रवार को भागलपुर में सिनेमा देखकर निकले दर्शकों ने जय श्रीराम और जय हनुमान के जयकारे लगाए. दीप प्रभा सिनेमा हॉल के मैनेजर ललन सिंह ने बताया कि आस्था को लेकर व फिल्मकारों के सपोर्ट पर हमने यह बजरंगबली के लिए एक सीट बुक कर रखी है, जो कि हर शो में बजरंगबली का सीट रिजर्व रहेगा. आपको बता दें कि दीप प्रभा सिनेमा हॉल की मैनेजमेंट टीम व इसके मालिक बजरंगबली के भक्त हैं.

यह है टिकट का रेटः धार्मिक रामायण पर आधारित आदिपुरुष फिल्म को लेकर सिनेमा हॉल में बजरंगबली के लिए सीट बुक की गई है. इस पर सीट पर विधिवत बजरंगबली की तस्वीर फूल माला के साथ लगाया गया है. सीट नंबर A30 हनुमान जी का है. इसको लेकर निर्देश भी जारी किया गया है कि सीट से दूरी बनाकर रखें. सिनेमा हॉल में सम्मानित टिकट ₹60, डीसी की टिकट ₹70 और स्पेशल डीसी टिकट ₹80 रुपए का है.

500 करोड़ से बनी है फिल्मः शुक्रवार को देश में 6500 स्क्रीन पर आदिपुरुष रिलीज किया गया है. 500 करोड़ रुपए से बनी फिल्म में प्रभाष और कृति सैनॉन और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं. जिसमें प्रभाष राम की भमिका में हैं और कृति सौनॉन सीता बनी है. रावण का किरदार सैफ अली खान ने निभाया है. फिल्म में वीएफएक्स का अधिक इस्तेमाल किया गया है. यह फिल्म रामायण पर आधारित है.

"आस्था को लेकर बजरंगबली के लिए एक सीट बुक कर रखी है. इसके लिए निर्देश भी जारी किया गया है कि बजरंगबली की सीट से दूरी बनाए रखें. गर्मी के कारण फर्स्ट शो में कुछ लोगों की कमी दिखाई दी गई. शाम के लिए एडवांस बुकिंग जारी है."-ललन सिंह, मैनेजर, दीप प्रभा

ABOUT THE AUTHOR

...view details