बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: SDO ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश - बिहार विधानसभा चुनाव 2020

जिले में विदानसभा चुनाव 2020 को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं अब इन तैयारियों को लेकर अंतिम रूप दिया जा रहा है. इन तैयारियों के संबंध में निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ अन्य पदाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों संग बैठक कर निर्देष जारी किया.

sdo held meeting with sector officer and police officer
एसडीओ ने बैठक की

By

Published : Oct 6, 2020, 10:25 AM IST

भागलपुर: जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ अखिलेश कुमार ने सेक्टर के पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की. इस बैठक में चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई. इस दौरान उन्होंने गोपालपुर विधानसभा के सभी 401 बूथों मूलभूत सुविधा के बारे में जानकारी ली.
पानी और शौचालय की व्यवस्था
इस बैठक का आयोजन अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में किया गया. इस बैठक में शामिल पदाधिकारियों ने पूर्व की बैठक में जो भी कमियां पाई गई थी उसे दूर करने को लेकर सेक्टर के पदाधिकारी से इसकी जानकारी ली. उन्होंने बूथों पर पेयजल, शौचालय, बिजली और रैम्प की स्थिति जैसे कार्यों की जानकारी ली. सेक्टर के पदाधिकारियों ने बताया की बूथों पर बिजली पानी और शौचालय की व्यवस्था लगभग दुरुस्त कर ली गई है. कुछ बूथ जहां पर अस्थायी शौचालय का निर्माण होना है और कुछ बूथों पर चापाकल को दुरुस्त किया जाना है.

एसडीओ ने की बैठक
रूट चार्ट की ली गई जानकारियांइस समीक्षा के दौरान जो भी कमी पाई गई उसे संबंधित बीडीओ को उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया. एसडीओ ने सेक्टर के पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी संयुक्त को अपने अपने बूथों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है. बूथों तक पहुंचने में कोई असुविधा न हो, इसे लेकर भी जानकारी ली गई. इस दौरान बूथों तक पहुंचने के लिए अलग- अलग मार्ग का रूट चार्ट और बूथों पर पहुंचने में लगाने वाले समय की जानकारी ली गई. सेक्टर के पदाधिकारियों ने कहा कि बूथों तक पहुंचने के लिए अलग-अलग रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है, जिसमे बूथ तक पहुंचने में लगने वाले समय को भी अंकित किया गया है.प्रचार-प्रसार करने का निर्देशइस बैठक के दौरान एसडीओ ने नवगछिया बीडीओ को उजानी बूथ पर शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त करने और सफाई करने का निर्देश दिया. एसडीओ ने सेक्टर के पदाधिकारियों को मतदान केंद्र के स्थान के संदर्भ में व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्र के आसपास स्थित जिन लोगों का घर है उनका मोबाइल नंबर संग्रहित करने के संदर्भ में जानकारी ली. एसडीओ ने सेक्टर के पदाधिकारी को संग्रहित किए गए नंबर का जांच कर उसकी बनाकर सूची समर्पित करने का निर्देश दिया. सेक्टर के पदाधिकारी को मतदाताओं को मतदान केंद्र व मतदान से संदर्भ में जानकारी देने की बात कही. इसके अलावा उनके बूथ पर कितने पीडब्ल्यूडी मतदाता है, कितने 80 वर्ष से अधिक मतदाता है उसका डेटा तैयार करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही कौन कौन से क्रिटिकल बूथ हैं और कितने वेनरेवल बूथ हैं, इसकी सूची तैयार कर समर्पित करने को निर्देश दिया. इस मौके पर सभी सेक्टर के पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details