बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: एसडीओ ने सब्जी विक्रेताओं के साथ की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

भागलपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सुल्तानगंज थाना परिसर में एसडीओ आशीष नारायण ने सब्जी विक्रेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सब्जी विक्रेताओं को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

सब्जी विक्रेताओं के साथ बैठक करते अधिकारी
सब्जी विक्रेताओं के साथ बैठक करते अधिकारी

By

Published : May 4, 2021, 6:48 AM IST

भागलपुर:बढ़ते कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने को लेकर सुल्तानगंज थाना परिसर में एसडीओ आशीष नारायण, डीएसपी नेशार अहमद, थानाध्यक्ष डॉ. गौरव कुमार, सीओ शंभुशरण राय, कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार ने संयुक्त रूप से सब्जी विक्रेताओं के साथ एक बैठक की.

इसे भी पढ़े: पटना में नाइट कर्फ्यू के बाद भी सड़क पर दिख रहे लोग, हालात में नहीं हुआ सुधार

गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई
बैठक में सब्जी बाजार में भीड़ को नियंत्रित करने पर जोर दिया गया. एसडीओ आशीष नारायण ने सभी खुदरा तथा थोक सब्जी विक्रेताओं को सरकारी बस स्टैण्ड एवं कृष्णानंद स्टेडियम में दुकान लगाने का निर्देश दिया.

इसके साथ ही बताया गया कि शाम 4 बजे तक ही दुकानों को खोलने की अनुमति है. एसडीओ ने कहा कि शाम 4 बजे के बाद दुकानें खुली होने पर कार्रवाई होगी. बैठक के बाद एसडीओ के नेतृत्व मे पेट्रोलिंग मार्च किया गया. शाम 4 बजे के 2 दुकानें खुली पायी गयीं. उन्हें सील किया गया.

देखे ये वीडियो

इसे भी पढ़े: पूर्वी चम्पारण: जिले में सोमवार को मिले 216 नए कोरोना के मरीज, दो संक्रमितों की हुई मौत

बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया गया निर्णय
एसडीओ के निर्देश पर कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार ने सरकारी बस स्टैंण्ड एवं कृष्णानंद स्टेडियम का स्थल निरीक्षण कर खुदरा दुकानदारों एवं थोक विक्रेताओं को दुकान खोलने का निर्देश दिया. अभिनव कुमार ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सब्जी मंडी में भीड़ से बचने के लिए इन दुकानों को स्थानांतरित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details