बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur Crime News: स्कॉर्पियो चालक की हत्या, तिलक समारोह से लौटने के दौरान मारी गोली - Scorpio Driver Murder In Bhagalpur

बिहार के भागलपुर में स्कॉर्पियो चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वाहन चालक बरियापुर से तिलक के बाद घर वापस लौट रहा था. उसी समय अबजोगंज चौक के पास ताबड़तोड़ गोलीबारी में चालक की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर..

भागलपुर में चालक की गोली मारकर हत्या
भागलपुर में चालक की गोली मारकर हत्या

By

Published : May 16, 2023, 12:36 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में सुल्तानगंज प्रखंड के अबजोगंज चौक के पास गोली मारकर स्कॉर्पियो चालक की हत्या(Scorpio Driver Murder In Bhagalpur) कर दी गई. सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के अबजोगंज गांव के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने तिलक से लौट रहे स्कॉर्पियो चालक को निशाना बनाकर गोली मार दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-Bihar Crime : बिहार में प्रयागराज जैसा कांड, बदमाशों ने मुखिया पति को दौड़ा-दौड़ाकर मारी गोली, देखें VIDEO

गोलीबारी में चालक की मौत: स्कॉर्पियो चालक बरियापुर से तिलक के बाद वापस घर लौट रहा था. उसी समय गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. स्कॉर्पियो चालक के साथ एक और व्यक्ति अपने घर लौट रहा था. उसी समय गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. सूचना मिलते ही सुल्तानगंज थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.

"ड्राइवर के सिर में अपराधी ने गोली मार दी. आनन-फानन में रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए मायागंज रेफर कर दिया. मायागंज अस्पताल जाते समय ही मौत हो गई". स्थानीय

चालक के सिर में मारी गोली:स्कॉर्पियो सवार एक व्यक्ति ने बताया कि ड्राइवर के सिर में अपराधी ने गोली मार दी. जिसे आनन-फानन में रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज पहुंचाया.जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को काफी गंभीर देखते हुए और बेहतर उपचार के लिए मायागंज रेफर कर दिया. मायागंज अस्पताल जाने के क्रम में रास्ते में ही ड्राइवर की मौत हो गई. मृतक की पहचान पिंटू दास के रूप में हुई है.

हत्या की तफ्तीश में जुटी पुलिस: सुल्तानगंज थानाध्यक्ष प्रियरंजन कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और स्कॉर्पियो सवार यात्री से पूछताछ किया. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने चालक के सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. उसी समय से पुलिस पड़ताल में जुटी है कि शाहाबाद निवासी पिंटू दास की हत्या के पीछे क्या राज है?

ABOUT THE AUTHOR

...view details