भागलपुरः जिले के नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. इस टक्कर में 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. जिसमें से 8 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, इलाज के दौरान एक की मौत हो गई.
स्कॉर्पियो और ट्रक की टक्कर
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो कटिहार से नवगछिया की तरफ लौट रही थी. इसी दौरान रंगरा चौक के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने सीधे टक्कर मार दी. जिससे स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. स्कॉर्पियो सवार सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से सभी की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उनका इलाज चल रहा है. सभी घायल कहलगांव पूरब टोला के रहने वाले हैं. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक और स्कॉर्पियो को जब्त कर थाने ले गई.