भागलपुर (नवगछिया): देश में दहेज लेने वालों के लिए सख्त कानून है. दहेज लेना वैसे तो कानूनन जुर्म (Dowry Legal Offense) है. लेकिन अभी तक लेन-देन की यह परंपरा शिक्षित और संभ्रांत वर्ग में भी सामान्य रूप से चल रही है. इसका चलन अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. प्रताड़ित करने और हत्या कर देने के मामले अक्सर आते रहते हैं. ताजा मामला भागलपुर के रंगरा थाना अंतर्गत कुमादपुर का है. जहां पुलिस ने एक निजी स्कूल के संस्थापक अभिषेक कुमार एवं उसके पिता को दहेज उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- दहेज लोभी पति ने पत्नी और 6 महीने के बच्चे को उतारा मौत के घाट, गला रेतकर की हत्या
बता दें कि स्कूल के संस्थापक अभिषेक कुमार की पत्नी ने मुफस्सिल थाने में अपने पति समेत ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मुकदमा दर्ज करवाया था. इस मामले में मुफस्सिल थाने की पुलिस ने आरोपी शिक्षक पति अभिषेक कुमार एवं उसके पिता लक्ष्मी चौधरी को गिरफ्तार कर लिया.