भागलपुर:जिले के स्टेट बैंक द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी कार्यक्रम के तहत राजकीय बालिका इंटर विद्यालय में छात्राओं के बीच स्वेटर और स्कूली बैग का वितरण किया गया. इस मौके पर स्टेट बैंक आंचलिक कार्यालय के उप महाप्रबंधक संजय कुमार उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्राओं को बारी-बारी से बैग और स्वेटर देखकर प्रोत्साहित किया.
स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम एसबीआई के द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत आयोजित किया गया है. इसका मकसद है गरीब परिवार जो अपने बच्चों को पढ़ने के लिए जरूरी संसाधन नहीं दे पाते हैं. उसको एसबीआई द्वारा पूरा करना और परिवार से बोझ कम करना. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष में आयोजित किया जाता है, जिसके तहत बच्चों के पठन-पाठन में उपयोग होने वाला सामग्री का वितरण किया जाता है.