भागलपुर:बिहार के भागलपुर में महिला सरपंच की पिटाई (Sarpanch beaten up in Bhagalpur) करने का मामला सामने आया है. घटना जिले के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के गनोरा बहादरपुर पासीटोला की है. जहां जमीन विवाद को लेकर पंचायती करने पहुंची सरपंच को भारी पड़ गया. समझौता कराने पहुंचीं सरपंच मीरा देवी की ही लोगों ने पिटाई कर दी. आक्रोशित लोगों ने सरपंच के ऊपर लाठियां भी बरसाई, जिसमें सरपंच समेत 5 लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़ें-VIDEO: थाने में गाड़ी पार्क की तो सटक गई बौंसी थानेदार की खोपड़ी.. महिलाओं को पीटा, वीडियो वायरल
सरपंच पुत्र राजीव कुमार ने बताया कि पप्पू चौधरी और विजय राम, गोपी राम के बीच जमीन को लेकर विवाद हो रहा था. इसी दौरान विजय राम, गोपी राम, सुनील राम, नरेश राम और सूरज कुमार ने पप्पू चौधरी के बेटे शेखर चौधरी की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसमें शेखर चौधरी समेत अन्य 5 लोग घायल हो गए. इधर, राजीव कुमार ने बाताया कि इस पिटाई में शेखर का हाथ टूट गया है.