बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भी सरस्वती पूजा काफी धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर कॉलेज को दुल्हन की तरह सजा गया था. मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग पर झंडे के तीनों रंगों को लगाया गया था.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Jan 31, 2020, 9:28 AM IST

Updated : Jan 31, 2020, 9:55 AM IST

भागलपुरःजिले में सरस्वती पूजा काफी धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर कई शिक्षण संस्थानों में सरस्वती मां की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत तरीके से पूजा अर्चना की गई. जिले के सुंदर वती वती महिला कॉलेज में भी सरस्वती पूजा काफी धूमधाम से मनाई गई. सरस्वती पूजा के अवसर पर कॉलेज की छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला. पूजा के बाद हिंदी गानों पर छात्राओं ने डांस किया.

दुल्हन की तरह सजाया गया कॉलेज
राज्य के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भी सरस्वती पूजा काफी धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर कॉलेज को दुल्हन की तरह सजा गया था. मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग पर झंडे के तीनों रंगों को लगाया गया था. जिसके पीछे एक संदेश भी छुपा था कि भारत एक है और यहां सभी धर्म के लोग रहते हैं. इसके साथ ही साथ सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था. जहां पर लोगों ने खूब सेल्फी खींची.

देखें पूरी रिपोर्ट

कोचिंग इंस्टिट्यूट में पूजी गई मां सरस्वती
जिले में चलने वाले कोचिंग इंस्टिट्यूट में भी सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था. इसमें एक इंस्टिट्यूट ऐसा भी ,है जहां पर निःशुल्क शिक्षा दी जाती है. इस शिक्षण संस्थान में काफी संख्या में विद्यार्थियों की भीड़ देखने को मिली.

सरस्वती पूजा के अवसर पर सजाया गया कॉलेज
Last Updated : Jan 31, 2020, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details