भागलपुरः बिहार में 5 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. उपचुनाव को लेकर सत्ताधारी एनडीए और विपक्ष कमर कस कर तैयार है. वहीं, जिले के नाथनगर सीट पर उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. सभी पार्टी के वरीय नेता डोर टू डोर कैंपेन कर रहे हैं. दूसरी तरफ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल के पक्ष में चुनाव प्रचार करने भागलपुर पहुंचे.
बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करते संजय जायसवाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने ईटीवी भारत को बताया कि पिछले 4 दिनों से लगातार एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. चुनाव प्रचार के संदर्भ में स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में नाथनगर और भागलपुर के सभी पार्टी अधिकारियों के साथ चुनावी मंत्रणा की गई है.
सभी सीटों पर परचम लहरायेगा एनडीए
संजय जायसवाल ने बताया कि सभी अधिकारियों को एक-एक पंचायत का दायित्व सौंपा गया है, जो एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष ने दावा किया कि नाथनगर उपचुनाव में लक्ष्मीकांत मंडल रिकॉर्ड वोटों से विजय हासिल करेंगे. साथ ही पूरे बिहार में सभी सीटों पर एनडीए अपना परचम लहरायेगा.
ईटीवी भारत से बातचीत करते संजय जायसवाल चुनाव प्रचार में जदयू ने उतारी अपनी फौज
दरअसल, नाथनगर विधानसभा सीट एनडीए को एनडीए प्रतिष्ठा के रुप में देख रही है. आपको बता दें कि नाथनगर सीट से जदयू के अजय कुमार मंडल विधायक थे. वे यहां दो से विधायक रह चुके हैं. वर्तमान में वे भागलपुर से एमपी हैं. उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए जदयू की तरफ से जोरदार तरीके से कैंम्पेनिंग की जा रही है. जदयू खेमे से शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा, भवन निर्माण मंत्री और भागलपुर के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी सहित भाजपा युवा के प्रदेश मंत्री बंटी यादव, प्रोफेसर किरण सिंह अपना दमखम लगा रहे हैं.
ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट तेजस्वी करेंगे रोड शो
वहीं, उपचुनाव को लेकर दूसरी पार्टियां भी प्रचार में जुटी है. प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश से लेकर जिला स्तर के नेताओं को उतारा गया है. वहीं, रविवार शाम को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भागलपुर पहुंच रहे हैं. तेजस्वी 2 दिनों तक चुनावी कैंपेन करेंगे. इसके साथ ही रोड शो और चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे.