भागलपुर: कोरोना के कारण देशभर में लॉकडाउन है. लोगों को कोरोना से बचाने के लिए सरकार की ओर से कई सारे कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं, जिले के सदर अस्पताल में बीजेपी प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे की ओर से सेनेटाइजेशन टनल बनवाया गया. जिसका सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने शुभारंभ किया.
भागलपुर: सदर अस्पताल में सेनेटाइजिंग टनल का सिविल सर्जन ने किया उद्घाटन - भागलपुर में सिविल सर्जन ने सेनेटाइजिंग टनल का उद्घाटन किया
सदर अस्पताल भागलपुर में बीजेपी नेता की ओर से सेनेटाइजिंग टनल लगाया गया. जिसका सिविल सर्जन ने उद्घाटन किया. सिविल सर्जन ने बीजेपी नेता के इस प्रयास को काफी सराहनीय बताया.
बता दें कि सदर अस्पताल में बनाए गए इस सेनेटाइजेशन टनल से होकर इलाज करवाने के लिए आने वाले मरीज गुजरेंगे. जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा काफी हद तक कम होने की उम्मीद जताई जा रही है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले के बाद लोगों की चिंता काफी बढ़ गई थी. इसी कारण से सदर अस्पताल में सेनेटाइजिंग टनल का उद्घाटन किया गया है.
सिविल सर्जन ने बताया सराहनीय कदम
बताया जा रहा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे और बीजेपी नेता अर्जित शाश्वत चौबे इस लॉकडाउन के समय लोगों की काफी मदद कर रहे हैं. लोगों के बीच राहत सामग्री और अन्य तरह की सहायाता पहुंचा रहे हैं. इसी कारण से उन्होंने सदर अस्पताल में सेनेटाइजेशन टनल का निर्माण करवाया. इस टनल के उद्घाटन के मौके पर सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने बताया कि बीजेपी नेता की ओर से किया गया प्रयास काफी सराहनीय है.