भागलपुर: नए साल के मौके पर लोगों ने सार्वजनिक स्थलों पर भी खूब मौज मस्ती की, साथ ही पिकनिक मनाया. लेकिन पिकनिक मनाने के बाद जिले के सैंडिस कंपाउंड में कचड़े का अंबार लग गया. हर तरफ थर्माकोल की प्लेट्स और प्लास्टिक के ग्लास फेंके पड़े हैं. जिससे लोगों का कंपाउंड में घूमना दूभर हो गया है.
नए साल के जश्न के बाद सैंडिस कंपाउंड में लगा कचड़े का ढेर, लोगों को हो रही परेशानी - नगर निगम
लोगों ने कहा कि अब तक कचड़े को साफ करने के लिए नगर निगम और प्रशासन की ओर से कोई उपाय नहीं किया गया है. वहीं, एक स्थानीय ने कहा कि ये सिर्फ नगर निगम की गलती नहीं है, बल्कि हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि शहर को साफ रखें.
खानपान के बाद यूं ही फेंक दिया कचड़ा
एक जनवरी के दिन सैंडिस कंपाउंड में हजारों लोग पिकनिक मनाने पहुंचे थे. नए संकल्प के साथ नए साल की शुरूआत की. लेकिन इन सबके बीच खानपान के बाद यूं ही गंदगी और कचड़े को छोड़कर चलते बने. जिस पर न तो नगर निगम ने अब तक ध्यान दिया है, न ही प्रशासन ने.
नगर निगम ने नहीं दिया है ध्यान
स्थानीय लोगों का कहना है कि साल के पहले दिन अपने परिवार के साथ कंपाउंड में घूमने आए थे और आज भी घूमने आए हैं, लेकिन यहां तो पूरा मैदान कचड़े से पटा पड़ा है. लोगों ने कहा कि अब तक कचड़े को साफ करने के लिए नगर निगम और प्रशासन की ओर से कोई उपाय नहीं किया गया है. वहीं, एक स्थानीय ने कहा कि ये सिर्फ नगर निगम की गलती नहीं है, बल्कि हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि शहर को साफ रखें.