बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur Samadhan Yatra: 'जेपी आंदोलन के समय हम यहीं जेल में थे'.. नीतीश ने पुरानी यादों को किया ताजा - नीतीश कुमार

बिहार के भागलपुर में सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत पहुंचे. सीएम ने कई योजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम ने अपनी पुरानी यादों को भी ताजा किया. कहा कि यहां से मेरा पौराणिक संबंध रहा है. जेपी आंदोलन के समय भागलपुर में ही जेल में बंद थे. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 11, 2023, 7:19 PM IST

नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में समाधान यात्रा (Samadhan Yatra In Bhagalpur) के तहत सीएम नीतीश कुमार ने कई योजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पुरानी यादों को ताजा किया. सीएम ने कि भागलपुर से हमारा पुराना रिश्ता है. इसलिए हम यहां बराबर आते रहते हैं. सीएम ने हंसते हुए कहा कि जेपी आंदोलन के दौरान वे भागलपुर में जेल में बंद थे. उनका मानना था कि कभी मैं यहां जेल में बंद था और आज मैं यहां सीएम बनकर आया हूं.

यह भी पढ़ेंः Anand Mohan: आनंद मोहन की मां गीता देवी का छलका दर्द, कहा- 'नीतीश मेरे बड़े बेटे, आनंद मोहन को कराएं रिहा'

"भागलपुर से मेरा पुराना संबंध रहा है. मैं जेपी आंदोलन में यहीं जेल में बंद था. जिले में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों पर विशेष ध्यान है. हर जिले में जाकर लोगों की परेशानियों को देख रहा हूं. उस पर अमल किया जा रहा है. उम्मीद है अपना बिहार स्वस्थ व सुखी बनेगा. गंगा में पानी बढ़ जाने से यहां बाढ़ की त्रासदी झेलनी पड़ती है. इस समस्या को हल करने मैं हर वर्ष आता हूं. समाधान यात्रा से जल्द बिहार को सुदृढ़ किया जाएगा."-नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

कई योजनाओं का उद्घाटनःसीएम ने कहा कि बिहार में कई सारी योजनाओं की तहत काम हुआ है. कुछ काम बाकी है, इसी को लेकर भ्रमण पर निकले हैं. सीएम 11:20 बजे भागलपुर पहुंचे उसके बाद बिहार स्पिनिंग मिल अलीगंज पहुंचते ही गर्मजोशी से लोगों ने स्वागत किया. वृद्धाश्रम, नवनिर्मित जिला अतिथिगृह, खेल भवन व ब्रेडा द्वारा आश्रय स्थल के छत पर बने ऑन ग्रिड सोलर पावर प्लांट का विधिवत उद्घाटन किया. जगदीशपुर खीरीबांध के गणेशपुर का भ्रमण किया, जहां जीविका दीदी की ओर से स्टॉल लगाया गया था.

अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकःसमीक्षा भवन में सांसद विधायक व अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, डीजीपी आरएस भट्टी, क्षेत्र के सभी विधायक, सांसद, जिलाधिकारी, डीआईजी, एसएसपी, डीडीसी, एसडीओ, नगर आयुक्त, मेयर, डिप्टी मेयर के अलावे कई अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान सीएम ने बैठक मेम मौजूद अधिकारियों से कई योजनाओं की समीक्षा की. अधिकारियों ने योजनाओं का बारे में सीएम को जानकारी दी.

एयरपोर्ट को लेकर केंद्र सरकार मानेगा तब नःभागलपुर एयरपोर्ट को लेकर सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार मानेगा तब न कुछ किया जाएगा. हमलोग तो पहले से ही कह रहे हैं लेकिन कुछ हो तब न. जो पहले से कहा गया है वो पूरा हीं नहीं हुआ. हमलोगों के हाथ में नहीं है. केद्र सरकार जहां पहले कहा है पहले वहां तो पूरा हो जाए, इसके बाद आगे के बारे में देखा जाएगा. बीच में छोटा विमान उड़ाने का सुन रहे थे, लेकिन केंद्र सरकार कुछ करे तो बात बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details