बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: डाकघर में खादी के बने मास्क की बिक्री शुरू, हर्बल सेनेटाइजर भी उपलब्ध

भागलपुर डाकघर में खादी के बने मास्क की बिक्री शुरू हो गई है. इसके साथ ही हर्बल सेनेटाइजर भी उपलब्ध है. खादी के बने मास्क को घर-घर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.

bhagalpur
डाकघर में खादी के बने मास्क की बिक्री शुरू

By

Published : Jul 29, 2020, 9:24 PM IST

भागलपुर:जिले के प्रधान डाकघर में खादी के बने मास्क, गमछा और सेनेटाइजर की बिक्री बुधवार से शुरू हो गई है. जिसका उद्घाटन डाक अधीक्षक एस.पी प्रसाद ने फीता काटकर किया. कोरोना से लड़ने के लिए डाक विभाग अपनी भूमिका निभा रही है.

हर्बल सेनेटाइजर भी उपलब्ध
प्रधान डाकघर में एक काउंटर बना हुआ है. जिसमें कोई भी व्यक्ति उचित कीमत देकर मास्क और सेनेटाइजर खरीद सकता है. यहां पर खादी के बने मास्क और हर्बल सेनेटाइजर उपलब्ध है.

क्या कहते हैं डाक अधीक्षक
डाक अधीक्षक एस.पी प्रसाद ने कहा कि शहरी आबादी से लेकर ग्रामीण आबादी के बीच मास्क, गमछा और सेनेटाइजर की जरूरत कोरोना संक्रमण को देखते हुए हुई है. ऐसे में डाकघर की ओर से सस्ते दामों पर खादी ग्राम उद्योग के उत्पाद खादी के बने मास्क को घर-घर तक पहुंचाने का लक्ष्य सरकार ने तय किया है. उसी बाबत इस कार्यक्रम की शुरुआत यहां की गयी है.

संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी
एस.पी प्रसाद ने कहा कि यहां से हैंड सेनेटाइजर भी लोग आसानी से खरीद सकते हैं. बता दें डाकघर के काउंटर से बुधवार से गंगाजल, पंखा, एलईडी बल्ब के साथ-साथ आसानी से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए हैंड सेनेटाइजर और मास्क भी खरीद सकते हैं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details