भागलपुर:भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं को लेकर जिले में 5 दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 का आयोजन किया गया. जहां कार्यक्रम को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मिलकर आयोजित किया है, ताकि सरकार की तरफ से चलाई जा रही स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंच सके.
भागलपुर: स्वास्थ्य संबंधी सरकारी योजनाओं के लिए सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 हुआ शुरू - अश्विनी कुमार चौबे
सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 कार्यक्रम के तहत भागलपुर का चयन इसलिए किया गया है, ताकि जिले के लोगों को मातृत्व वंदना योजना, आयुष्मान भारत योजना और कुष्ठ एवं टीकाकरण से संबंधित योजना की जानकारी हो सके.
कार्यक्रम में लगी चित्र प्रदर्शनी
कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, जदयू के राज्यसभा सांसद के परवीन, प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो के अपर महानिदेशक एस के मालवीय और सांसद अजय मंडल ने किया. कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी. वहीं, कार्यक्रम में केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी के लिए चित्र प्रदर्शनी की गई.
योजनाओं की जानकारी लोगों के लिए जरूरी
कार्यक्रम में जिले के सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह शामिल हुए जिन्होंने लोगों को टीकाकरण से संबंधित जानकारी दी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत भागलपुर का चयन इसलिए किया गया है ताकि पूरे शहर के लोगों को मातृत्व वंदना योजना, आयुष्मान भारत योजना और कुष्ठ एवं टीकाकरण से संबंधित योजना की जानकारी हो सके.