भागलपुर:बिहार के भागलपुर (Fight In Bhagalpur) जिल के सुलतानगंज स्थित अगुवानी पुल के अप्रोच पथ में जमीन अधिग्रहण (Acquisition of land in approach path of Aguwani bridge) के मामले को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया. इस दौरान मारपीट भी की गई है. कसीमपुर वार्ड 8 के ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर पुल में हो रहे कार्य को बंद करा दिया. जिसके बाद मौके पर अधिकारी और थाना अध्यक्ष पहुंचे. जहां बातचीत के दौरान मारपीट की घटना हुई. जिसमें पुलिस कर्मी और कई ग्रामीण घायल हो गये.
ये भी पढ़ें-Land Dispute In Kaimur: दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, महिलाओं को भी नहीं बख्शा
मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ग्रामीणों द्वारा कार्य रोके जाने के बाद डीसीएलआर गिरिजेश कुमार, सीओ शंभू शरण राय, वीडिओ मनोज कुमार मुर्मू, थाना अध्यक्ष लाल बहादुर दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और अगुवानी पुल के भूमि अधिग्रहण के रैयत किसान से बातचीत की. इस दौरान ईट पत्थर चलने पर बीएमपी के जवान श्याम चरण के सिर में चोट लगने पर घायल हो गया. इस दौरान पुलिस द्वारा भी बल का प्रयोग किया गया. जिसमें कई ग्रामीण घायल हो गये.