जमुईः शहर के नामी मैक्स हॉस्पिटल में एक नवजात की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. नवजात के माता पिता ने डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया.
बच्चे की हालत में नहीं हुआ सुधार
रोते बिलखते नवजात के पिता ने बताया कि घंटों इधर उधर भटकने के बाद नवजात को बुधवार को ही मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती काराया था. डॉक्टर ने बच्चे को तीन-चार दिन शीशे में रखने की सलाह दी. परिजन का कहना है कि बच्चे को हॉस्पिटल में भर्ती तो करा दिया गया. लेकिन इलाज के बाद भी बच्चे की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था.
बाहर खड़ी एम्बुलेंस में बच्चे को डाल दिया
परिजन का आरोप है कि डॉक्टर ने बच्चे को देखा तक नहीं बल्कि अपने कर्मी को देखने के लिए भेज देते थे. कई बार रेफर कर देने के लिए भी कहा गया लेकिन हमलोगों को अंदर जाने नहीं दिया. अंदर से गेट बंद कर लिया गया. सुबह जब बच्चे की मौत हो गई तो उसे निकालकर बाहर खड़ी एम्बुलेंस में डाल दिया. और हमलोगों को यहां से चले जाने को कहा गया. पूछताछ करने की कोशिश की तो अस्पतालकर्मी हमलोगों के साथ धक्का मुक्की करने लगे.
मौके पर पहुंची पुलिस और बयान देते परिजन 'गलत आरोप लगा रहे हैं परिजन'
इधर मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया परिजन गलत आरोप लगा रहे हैं. नवजात की मौत के बाद परिजन अपना दिया हुआ पैसा वापस मांग रहे थे. इसी वजह से हंगामा हुआ. बच्चे के इलाज में लापरवाही नहीं बरती गई. उधर नवजात की मां संजू देवी का कहना है कि डॉक्टर पैसे मांगने का गलत आरोप लगा रहे हैं.