भागलपुर (नवगछिया):कटिहार-बरौनी रेलखंड पर सेमापुर स्टेशन के आउटर पोस्ट पर तैनात 40 वर्षीय आरपीएफ जवान पवन कुमार की बुधवार को राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई. वह जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोरे मुकेरिया कोटा के निवासी थे.
भागलपुर: ट्रेन की चपेट में आने से आरपीएफ जवान की मौत, जवानों ने दी श्रद्धांजलि - भागलपुर में आरपीएफ जवान की मौत
भागलपुर में ट्रेन की चपेट में आने से आरपीएफ जवान की मौत हो गई. जिसके बाद आरपीएफ के पदाधिकारियों और जवानों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
क्या कहते हैं आरपीएफ इंस्पेक्टर
सूचना मिलने पर नवगछिया आरपीएफ इंस्पेक्टर पीएस दुबे और जीआरपी थानाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद दल-बल के साथ पहुंचे. रेल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि आरपीएफ जवान पवन कुमार 4 बजे से 12 बजे तक सील चेकिंग की ड्यूटी पर थे.
जवानों ने दी श्रद्धांजलि
अपलाइन डिब्रिगढ़-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल 4:51 बजे गुजर रही थी. जिसकी चपेट में आ जाने से गुरुवार को उनकी मौत हो गई. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को आरपीएफ थाना नवगछिया लाया गया. जहां आरपीएफ के पदाधिकारियों और जवानों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उनके शव को सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के लिए उनके गांव भेज दिया गया.