भागलपुर:सड़क सुरक्षा माह के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा भागलपुर यातायात पुलिस की सहयोग से लोगों को जागरूक किया गया. लोहिया पुल पर बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले चालकों और बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चला रहे लोगों को गुलाब का फूल देकर सुरक्षित चलने की अपील की गई.
"बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल सवार को रोक कर गुलाब का फूल देकर उनसे यातायात नियमों का अनुपालन करने की अपील की जा रही है. सड़क सुरक्षा माह के तहत यह कार्यक्रम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा भागलपुर यातायात पुलिस की सहयोग से किया जा रहा है. बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के चल रहे वाहन चालकों को रोक कर उनसे यातायात नियमों का अनुपालन करने की अपील की है. आगामी दिनों में इसको लेकर लगातार जागरुकता कार्यक्रम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा किया जाएगा और हेलमेट वितरण भी किया गया"- कुश पांडे, सदस्य, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद