भागलपुर:बिहार के भागलपुर में युवाओं और पुरुषों के लिए खुशखबरी है. दरअसल यहां पहली बार अशिक्षित बेरोजगारों के लिए जॉब कैंप का आयोजन किया गया है. नियोजनालय अधिकारी रोहित आनंद ने बताया कि रोजगार कैंप में 22 वर्ष से 50 वर्ष तक के अशिक्षित पुरुषों के लिए राजमिस्त्री, कारपेंटर और सरिया मिस्त्री के लिए 200 पदों पर बहाली है. ये रोजगार कैंप सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक अवर प्रादेशिक नियोजनालय भागलपुर के कार्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःBhagalpur Job Alert: हो जाइए तैयार..भागलपुर में आज से 10 फरवरी तक प्रखंडवार लगेगा जॉब कैंप
200 पदों पर निकली बहालीः इस नियोजन कैंप में DEV Assists Services Pvt ltd.jharkhand कि कंपनी द्वारा 200 पदों पर 22 से 50 वर्ष तक के आयु सीमा वाले पुरुषों की वैकेंसी निकाली गई है. नियोजन मेले में सेलेक्ट हुए अभ्यर्थियों को मिलेगा 19,000 प्रति महीने, वही मजदूरों को 12,000 प्रति महीने दिया जाएगा.
"कंपनी में जॉब प्राप्त करने के लिए किसी भी शैक्षणिक योग्यता की जरूरत नहीं है कोई भी अशिक्षित व्यक्ति इस रोजगार कैंप में शामिल हो सकते हैं. इसके लिए जिला नियोजनालय में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा"- रोहित आनंद, अधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय
नियोजनालय में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य हैः रोजगार कैंप में भाग लेने के लिए जिला नियोजनालय में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. भागलपुर अवर प्रादेशिक नियोजनालय के अधिकारी रोहित आनंद ने बताया कि कुल 200 पदों की वैकेंसी है. इस नियोजन मेले में भाग लेने के लिए आवेदकों को नियोजनालय में पहले निबंधन करना होगा. रोजगार कैंप में भाग लेने वाले किसी भी उम्मीदवार को किसी भी प्रकार का यात्री भत्ता नहीं दिया जाएगा, साथ ही हर कोई अपने जरूरी कागजात को लेकर कैंप में पहुंचेगा.