बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महिला को बंधक बनाकर साड़ी व्यवसायी के घर 22 लाख से अधिक का डाका, पुलिस को नौकरानी पर शक

बिहार के भागलपुर में अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मंगलवार शाम को 5 हथियारबंद अपराधियों ने एक व्यवसायी के घर धावा बोल दिया. घर में मौजूद लोगों को बंधक बनाकर लूटपाट की गई. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से यह पता चला है कि वारदात से पहले एक अपराधी गली की रेकी कर रहा था. पढ़िए पूरी खबर..

Bhagalpur Crime News
Bhagalpur Crime News

By

Published : Aug 25, 2021, 1:23 PM IST

भागलपुर:मंगलवार शाम 7 बजे 5 हथियार बंद अपराधियों ने साड़ी व्यवसायी शंभु टिबड़ेवाल के घर धावा बोल दिया.भागलपुर (Bhagalpur Crime News) के तिलकामांझी थाना क्षेत्र (Tilkamanjhi Thana) के पटलबाबू रोड के अशोका ग्रांड होटल के बगल वाली गली उमा शंकर कंपाउंड में व्यवसायी का घर है. अपराधियों ने व्यवसायी की पत्नी रेणु टिबड़ेवाल को बंधक बनाकर 22 लाख से अधिक के गहने और नकदी लूट (Robbery) लिए और फरार हो गए.

यह भी पढ़ें-फ्रिज मैकेनिक बनकर आए लुटेरे, बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर की लूटपाट

वारदात के दौरान अपराधियों ने रेणु टिबड़ेवाल के साथ मारपीट भी की और उनका मुंह, हाथ-पैर सेलो टेप से बांध दिया था. घटना के समय घर पर रेणु और उनकी नौकरानी लक्ष्मी उर्फ अर्चना मौजूद थीं. व्यवसायी अपनी बाटा गली के पास स्थित दुकान पर थे और उनकी बेटी डांस क्लास गई थी.

देखें वीडियो

साड़ी व्यवसायी शंभु टिबड़ेवाल के घर अपराधियों के इस हमले को लेकर नौकरानी लक्ष्मी उर्फ अर्चना पर घरवाले और पुलिस शक जाहिर कर रही है और हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. अपराधियों को पहले से पता था कि व्यवसायी के घर की किस अलमारी में कैश और जेवर हैं. जिस अलमारी में आर्टिफिशियल जेवर थे, उसे अपराधियों ने हाथ तक नहीं लगाया.

शाम करीब पौने 7 बजे नौकरानी लक्ष्मी घर जाने के लिए तैयार थी. इस दौरान उसने जैसे ही दरवाजा खोला, बाहर पहले से खड़े पांचों अपराधी घर में दाखिल हो गए. नौकरानी को गन प्वाइंट पर लेकर सीधे कमरे में घुस गए. मैं सभी के हाथ में हथियार देख घबरा गई. इतने में 2 अपराधियों ने मुझे भी पिस्तौल सटा दिया और मारपीट करने लगे. हाथ से मोबाइल लेकर जमीन पर पटक कर तोड़ दिया, ताकि किसी को फोन नहीं कर सकूं.-रेणु टिबड़ेवाल, पीड़ित

रेणु टिबड़ेवाल के साथ डकैत जितने क्रूर तरीके से पेश आ रहे थे, नौकरानी के प्रति अपराधी उतने ही नरमे थे. इस कारण नौकरानी पर शक की सूई घूमी. नौकरानी के दरवाजा खोलने के बाद अपराधी घर में दाखिल हुए. घरवालों का कहना है कि दरवाजा खोलने से पहले नौकरानी छत पर जाकर अपराधियों को गली में देख चुकी थी. तब घर जाने की बात कह कर दरवाजा खोला तो अपराधी भीतर आ धमके.

सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से यह पता चला है कि वारदात से पहले एक अपराधी गली की रेकी कर रहा था. वह करीब 5 मिनट तक गली में घूमता रहा और फिर पटल बाबू राेड की ओर चला गया. रेकी के करीब पौने घंटे के बाद वही बदमाश अन्य साथियों के साथ व्यवसायी के घर डाका डालने पहुंचा था. अपराधियों को यह भी पता था कि घर में सिर्फ महिला है और उसका पति दुकान पर है व बेटी बाहर गई है.

वारदात में शामिल 5 अपराधियों की गतिविधियां घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं, जिसके आधार पर पुलिस उनकी पहचान में जुट गई है. घर की नौकरानी लक्ष्मी को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.-स्वर्ण प्रभात, सिटी एसपी

बताया जा रहा है कि 3 अपराधी बारी-बारी से घर के तीन कमरों की अलमारी से करीब डेढ़ लाख कैश और सोने-चांदी के जेवर लूट कर ले गए. जाते-जाते अपराधियों ने रेणु टिबड़ेवाल के मुंह और हाथ-पैर सेलो टेप से बांध दिये और कमरे में बंद कर दिया. नौकरानी लक्ष्मी को भी दूसरे कमरे में ले जाकर बंद कर दिया. अपराधियों के जाने के बाद किसी तरह से रेणु कमरे से निकली और पति समेत अन्य परिजनों को सूचना दी.

पुलिस को घर की नौकरानी लक्ष्मी पर शक है. वह परबत्ती धोबिया काली स्थान की रहने वाली है और उसका पति रंजीत तांती उर्फ रंजीत महतो मारूफचक में चार लोगों की सामूहिक हत्या के आरोप में जेल में सजा काट रहा है. पुलिस और घरवालों को शक है कि नौकरानी और अपराधियों की मिलीभगत है. वारदात के बाद बदमाश 3 थैले में सोने-चांदी के जेवरात और कैश भरकर ले गए. घटना की जानकारी पाकर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात, सिटी एएसपी पूरन झा, तिलकामांझी थानेदार राज रतन, कोतवाली थानेदार रामप्रीत कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें-नालंदा में ट्रक की लूट बाढ़ से हुआ बरामद, ड्राइवर-खलासी को बंधक बनाकर हुई थी लूटपाट

यह भी पढ़ें-अररिया: अपराधियों ने गार्ड को बंधक बनाकर कंस्ट्रक्शन गोदाम में की लूटपाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details