भागलपुर:मंगलवार शाम 7 बजे 5 हथियार बंद अपराधियों ने साड़ी व्यवसायी शंभु टिबड़ेवाल के घर धावा बोल दिया.भागलपुर (Bhagalpur Crime News) के तिलकामांझी थाना क्षेत्र (Tilkamanjhi Thana) के पटलबाबू रोड के अशोका ग्रांड होटल के बगल वाली गली उमा शंकर कंपाउंड में व्यवसायी का घर है. अपराधियों ने व्यवसायी की पत्नी रेणु टिबड़ेवाल को बंधक बनाकर 22 लाख से अधिक के गहने और नकदी लूट (Robbery) लिए और फरार हो गए.
यह भी पढ़ें-फ्रिज मैकेनिक बनकर आए लुटेरे, बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर की लूटपाट
वारदात के दौरान अपराधियों ने रेणु टिबड़ेवाल के साथ मारपीट भी की और उनका मुंह, हाथ-पैर सेलो टेप से बांध दिया था. घटना के समय घर पर रेणु और उनकी नौकरानी लक्ष्मी उर्फ अर्चना मौजूद थीं. व्यवसायी अपनी बाटा गली के पास स्थित दुकान पर थे और उनकी बेटी डांस क्लास गई थी.
साड़ी व्यवसायी शंभु टिबड़ेवाल के घर अपराधियों के इस हमले को लेकर नौकरानी लक्ष्मी उर्फ अर्चना पर घरवाले और पुलिस शक जाहिर कर रही है और हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. अपराधियों को पहले से पता था कि व्यवसायी के घर की किस अलमारी में कैश और जेवर हैं. जिस अलमारी में आर्टिफिशियल जेवर थे, उसे अपराधियों ने हाथ तक नहीं लगाया.
शाम करीब पौने 7 बजे नौकरानी लक्ष्मी घर जाने के लिए तैयार थी. इस दौरान उसने जैसे ही दरवाजा खोला, बाहर पहले से खड़े पांचों अपराधी घर में दाखिल हो गए. नौकरानी को गन प्वाइंट पर लेकर सीधे कमरे में घुस गए. मैं सभी के हाथ में हथियार देख घबरा गई. इतने में 2 अपराधियों ने मुझे भी पिस्तौल सटा दिया और मारपीट करने लगे. हाथ से मोबाइल लेकर जमीन पर पटक कर तोड़ दिया, ताकि किसी को फोन नहीं कर सकूं.-रेणु टिबड़ेवाल, पीड़ित
रेणु टिबड़ेवाल के साथ डकैत जितने क्रूर तरीके से पेश आ रहे थे, नौकरानी के प्रति अपराधी उतने ही नरमे थे. इस कारण नौकरानी पर शक की सूई घूमी. नौकरानी के दरवाजा खोलने के बाद अपराधी घर में दाखिल हुए. घरवालों का कहना है कि दरवाजा खोलने से पहले नौकरानी छत पर जाकर अपराधियों को गली में देख चुकी थी. तब घर जाने की बात कह कर दरवाजा खोला तो अपराधी भीतर आ धमके.