बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: बंधन बैंक के कर्मचारी से दिनदहाड़े 98 हजार की लूट - तीन अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज

बंधन बैंक कर्मचारी एकचारी दियरा निवासी अमर कुमार बैंक से कलेक्शन कर वापस लौट रहे थे. तभी तीन अज्ञात हथियारबंद बदमाश उनसे पैसों से भरा बैग छीनकर भाग गए.

बंधन बैंक के कर्मचारी से दिनदहाड़े 98 हजार की लूट

By

Published : Oct 15, 2019, 6:02 PM IST

भागलपुर: जिले में लूट की घटना बढ़ गई है. मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के बड़ी दिग्घी रोड में बाइक सवार बदमाशों ने एक बैंक कर्मचारी से पैसों से भरा बैग छीन लिया. बैग में 98 हजार 705 रुपये थे.

हथियार दिखाकर लूट लिए पैसे
घटना मंगलवार दोपहर साढ़े 12 बजे की है. बंधन बैंक कर्मचारी एकचारी दियरा निवासी अमर कुमार बैंक से कलेक्शन कर वापस लौट रहे थे. तभी तीन अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. पीड़ित ने बताया कि तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाश उनका पीछा करते हुए दिग्घी रोड तक पहुंच गए. अपराधियों ने हथियार दिखाकर बाइक की चाबी छीनकर जंगल मे फेंक दिया और पैसे लेकर भाग गए.

बंधन बैंक के कर्मचारी से दिनदहाड़े 98 हजार की लूट

तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
घटना की जानकारी मिलते ही मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए. थानाध्यक्ष ने बताया कि बैंक कर्मी की लिखित शिकायत पर तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. मासिक निरीक्षण में मधुसूदनपुर थाना पहुंचे सिटी एसपी एसके सरोज ने जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details