बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर SSP ने सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी - road safety month

जिले में सड़क सुरक्षा माह को लेकर जीवन जागृति सोसायटी के जागरूकता रथ को एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथ रवाना किया है. इस मौके पर तमाम जिला प्रशासन मौजूद थे.

Road safety program
Road safety program

By

Published : Feb 4, 2021, 7:17 AM IST

भागलपुर: सड़क सुरक्षा माह के तहत लगातार जिले में वाहन चालकों के बीच जागरूकता लाने के उद्देश्य नुक्कड़ सभा, नुक्कड़ नाटक और कई कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं. उसी कड़ी में आज जीवन जागृति सोसायटी के जागरूकता रथ को एसएसपी निताशा गुड़िया ने चार पहिया वाहन के चालकों को जागरूक करने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

दरअसल, पूरे शहर में सड़क सुरक्षा माह तहत विभिन्न क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. इसके माध्यम से लोगों को सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. ताकि लोग मोटर एक्ट के बारे में जानकारी ले सकें. साथ ही उसका अनुपालन करें. मोटर एक्ट और यातायात के नियमों में जानकारी होने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी. इस नाटक के माध्यम से वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है.

'सड़क सुरक्षा माह के तहत लगातार वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है. आज चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य रथ को रवाना किया है. वहीं, हमारा लक्ष्य है कि सड़क दुर्घटना में कमी किया जाए और वाहन चालक सुरक्षित चलें.'- निताशा गुड़िया, एसएसपी

यह भी पढ़ें -अरवल में सड़क सुरक्षा माह के तहत रक्त दान शिविर का आयोजन

सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम
बता दें कि जिला स्तर पर जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ का फ्लैग ऑफ, सड़क सुरक्षा मार्च, रोड सेफ्टी एंबेस्डर द्वारा शपथ समारोह, नुक्कर नाटक, वाद-विवाद प्रतियोगिता, पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता, रक्तदान शिविर, वाहन चालकों को नेत्र जांच शिविर सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. वहीं, आज जागरूकता रथ भागलपुर के एसएसपी ऑफिस से हरी झंडी मिलने के बाद रवाना हुई जो कचहरी चौक, तिलकामांझी चौक, मनाली चौक, आदमपुर चौक होते हुए पूरे शहर का भ्रमण किया. साथ ही भीड़भाड़ वाले जगह और वाहनों के पड़ाव वाली जगह पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details