भागलपुर:शहर में रोजाना जाम से राहगीरों को रोजाना दो-चार होना पड़ता है. वैसे तो शहर में जाम लगने की कई वजह है. सड़क सकड़ी होना, अतिक्रमण और सड़क किनारे अवैध रूप से पार्किंग, लेकिन अब शहर में नगर निगम के बदले कार्य शैली के कारण भी जाम लगने लगा है. जिसका कारण नगर निगम ने अब रात के बजाय दिन में कूड़ा उठाने लगे है.
वहीं दिन में नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी सड़क के बीचों-बीच खड़ी कर कूड़े का उठाने की काम कर रही है. जिससे शहर में जाम लग रहा है. ये जाम शहर के डी एन सिंह, महात्मा गांधी रोड, तातारपुर रोड सहित सभी मुख्य सड़क पर डोर टू डोर कूड़े को लेने के बाद डंप किया जाता है. जिसे बड़ी गाड़ियां वहां से उठाकर दूसरे जगह लेकर जाया जाता है.
भागलपुर में जाम की समस्या, बना वजह कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां - Traffic in Bhagalpur
भागलपुर में जाम की समस्या बनी हुई है. जिस पर नगर निगम कोई एक्शन नहीं ले रहा है. यही नहीं कूड़ा उठाने वाले गाड़ियां शहर के बीचों-बीच रास्ते पर आकर खड़े हो जाते है. इसके अलावा जाम के कई वजह भी है.
क्या कहते हैं नगर आयुक्त
नगर आयुक्त जे प्रियदर्शनी ने कहा कि रात में कूड़ा उठाव को लेकर हम लोग प्लानिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नाइट शिपिंग और रात में कूड़ा उठाओ को लेकर पहल चल रही है. साथ ही उन्होंने जानकारी दिया कि यह स्वच्छ सर्वेक्षण का महत्व पूर्ण पाठ भी है. जिस पर काम चल रहा है. जल्द ही रात में कूड़ा उठाव का काम शुरू किया जाएगा.
रोजान हो रहा है शहर में जाम
बता दें कि 2016 में भागलपुर शहर में लग रहे जाम से निपटने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार किया गया था.जिसमें नगर निगम प्रशासन को जिला प्रशासन ने दिन में कूड़े उठाव करने के बजाय रात में कूड़ा उठाने का निर्देश दिया था. जिसके बाद से रात में ही नगर निगम प्रशासन द्वारा सड़क के कूड़े वाले पॉइंट से कूड़ा का उठाव किया जाता था ,लेकिन बीते एक साल से नगर निगम प्रशासन फिर से दिन में कूड़ा उठाव करने लगा है, जिस वजह से शहर में जाम की स्थिति रोजाना उत्पन्न हो रही है.