भागलपुरःबिहार के भागलपुर में किशोर की मौत (teenager death in bhagalpur) मामले में सड़क जामकर लोगों ने प्रदर्शन किया. घटना जिले के सजौर थाना क्षेत्र के दरियापुर की है. मंगलवार को करीब एक घंटा तक रोड़ जाम कर हंगामा किया गया. दरअसल, किशोर की मौत जुगाड़ गाड़ी पलटने से हो गई. मृतक किशोर की पहचान दरियापुर निवासी विकाश दास का पुत्र पीयूष कुमार ऋषि (15) के रूप में हुई है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना के आक्रोशित लोगों ने रोड जामकर मुआवजे की मांग की.
यह भी पढे़ंःBettiah News: सामुदायिक भवन खाली कराने गये अधिकारियों पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, बैरंग लौटे
जुगाड़ गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटाःघटना के वक्त राजेंद्र कुमार भी साथ में था. उसने बताया की सजौर थाना क्षेत्र के हरनाथपुर निवासी सुनील मंडल मंगलवार की 8 बजे किशोर को ले गया था. पीयूष को जुगाड गाड़ी चलाने नहीं आता था, लेकिन फिर भी उसको चलाने दे दिया गया. सुनिल मंडल ने टेंट हाउस का सामान लोडिंग करने को कहा था उसी बीच हरनाथपुर बगीचा के पास जुगाड़ गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें किशोर को ज्यादा चोटे आई.
सड़क जाम कर प्रदर्शनःघटना की जानकारी मिलते ही टेंट हाउस के मालिक सुनिल मंडल उसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर ले गया. उसी बीच कचहरी चौक पहुंचते ही पीयूष की मौत हो गयी. मौत के बाद सुनिल मंडल मृतक को छोड़ कर भाग निकला. इसके बाद दोस्त और ऑटो चालक ने मिलकर शव को दरियापुर गांव पहुंचा दिया. परिजनों को अपने बेटे की मौत की जानकारी मिलते ही परिजन आक्रोश में आ गए. दरियापुर चौक को जाम कर प्रदर्शन करने लगे.
आरोपी की गिरफ्तारी की मांगः जाम की जानकारी मिलते ही सजौर पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा बुझा कर जाम को हटाया. जिसमें की मृतक के पिता विकाश दास ने बताया की मेरा बेटा नॉवमी में पढ़ाई करता था. अनजाने में उससे काम कराने को लेकर चला गया. मृतक के पिता का आरोप है कि सुनील मंडल ने मेरे बेटे पीयूष की मौत के बाद छोड़कर फरार हो गया. आरोपी की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की मांग की.