बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: उपेंद्र कुशवाहा के आगमन की तैयारियों को लेकर RLSP की बैठक - भागलपुर में उपेंद्र कुशवाहा की बैठक

रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सीएए और एनआरसी के खिलाफ जनता को जागरूक करने के लिए 'समझो समझाओ, देश बचाओ' जागरुकता यात्रा कर रहे हैं. वो प्रतिदिन 8 से 10 सभाएं कर रहे हैं.

RLSP meeting in bhagalpur
उपेंद्र कुशवाहा के आगमन को लेकर रालोसपा ने की बैठक

By

Published : Jan 11, 2020, 10:20 AM IST

भागलपुर: जिले के मानिक सरकार चौक स्थित एक निजी होटल में रालोसपा जिला अध्यक्ष रवि शेखर भारद्वाज की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें आगामी 17 जनवरी को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के भागलपुर यात्रा के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई.

कार्यक्रम सफल बनाने के लिए बैठक
रालोसपा के जिला अध्यक्ष रवि शेखर भारद्वाज ने बताया कि 17 जनवरी को रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा 'समझो समझाओ, देश बचाओ' यात्रा पर भागलपुर आ रहे हैं. उसी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ये बैठक आयोजित की गई है. इसमें कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि लोगों के बीच जाकर आम जनता से आह्वान करें कि कार्यक्रम में शामिल हो कर इसे सफल बनाएं.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : मध्य प्रदेश के बैतूल में नगर निगम ने बनाया 'बर्तन बैंक'

जनता को करेंगे जागरूक
बता दें रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सीएए और एनआरसी के खिलाफ जनता को जागरूक करने के लिए 'समझो समझाओ, देश बचाओ' जागरुकता यात्रा कर रहे हैं. वो प्रतिदिन 8 से 10 सभाएं कर रहे हैं. 17 जनवरी को रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा एनआरसी के खिलाफ यात्रा के दौरान भागलपुर में सभा को संबोधित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details