बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CAA-NRC के खिलाफ RJD का बिहार में तांडव, प्रदर्शनकारियों ने की तोड़-फोड़

सीएए और एनआरसी के खिलाफ आरजेडी ने बिहार बंद किया. इसे लेकर राजद के कार्यकर्ताओं ने पूर्णिया, गया, नालंदा, भागलपुर सहित राज्य के कई जिलों में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

RJD ने किया बिहार बंद
RJD ने किया बिहार बंद

By

Published : Dec 21, 2019, 11:58 PM IST

भागलपुर/गया/पूर्णिया/नालंदा:एनआरसी और सीएए के खिलाफ आरजेडी ने बिहार बंद का आह्वान किया, जिसका असर प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिला. राजद के कार्यकर्ताओं ने पूर्णिया, गया, नालंदा सहित राज्य के कई जिलों में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, कई जगहों पर प्रदर्शकारियों ने सड़क पर गुंडागर्दी करते हुए तोड़-फोड़ की घटना को भी अंजाम दिया.

आरजेडी कार्यकर्ताओं ने की गुंडागर्दी
बता दें कि भागलपुर में आरजेडी कार्यकर्ता गुंडागर्दी करते हुए जबरदस्ती दुकानों को बंद कराते हुए नजर आए. वहीं, दुकानदारों ने भी बंद के विरोध में, एनआरसी और नरेंद्र मोदी के पक्ष में नारेबाजी की. इसके बाद दोनों पक्ष में नोंकझोंक हो गई, जिसके बाद माहौल को बिगड़ता देख मौके पर सिटी डीएसपी राजवंश सिंह सहित कई थानों की पुलिस पहुंची और दोनों पक्ष को समझा-बुझाकर शांत करवाया.

CAA-NRC को लेकर RJD ने किया बिहार बंद,

कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस
गया में राजद विधायक सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला. इस दौरान प्रदर्शकारियों ने सड़क पर चल रहे वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर गाड़ी बंद करने का अनुरोध किया.

सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन

सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
पूर्णिया में एनआरसी और सीएए के विरोध में राजद समर्थकों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. वहीं इस दौरान राजद के बिहार बंद को समर्थन देते हुए महागठबंधन के घटक दल सड़क पर उतरे और सरकार के खिलाफ हुंकार भरते नजर आए.

राजद समर्थक ने किया बिहार बंद

प्रदर्शनकारियों ने पटना-रांची मार्ग को किया जाम
नालंदा में भी नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल के बिहार बंद का व्यापक असर देखने को मिला. राष्ट्रीय जनता दल, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, विकासशील इंसान पार्टी, कांग्रेस सहित अन्य पार्टी के समर्थकों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने पटना-रांची मार्ग को भी जाम कर दिया. इस कारण से यातायात पूरी तरह ठप हो गई.

RJD ने किया बिहार बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details