बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा बोले- 'राजतंत्र वाली बात कह रहे हैं मंगल पांडे' - manoj jha on mangal pandey

मनोज झा ने मंगल पांडे को नसीहत देते हुए कहा कि कोई बीमार पड़ जाए तो उनके ऊपर इतनी ओछी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि हमने कभी यह नहीं कहा कि जब प्रदेश में महामारी फैली हुई थी तो आप दिल्ली में साइकिलिंग कर रहे थे और स्वास्थ्य पर ज्ञान बांट रहे थे.

राजसभा सांसद मनोज झा

By

Published : Oct 18, 2019, 11:43 PM IST

भागलपुर:राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह राज्यसभा सांसद मनोज झा ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री पद और तेजस्वी यादव को लेकर की गई उनकी टिप्पणी काफी ओछी है. मनोज झा जिले में उपचुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे.

बता दें कि मंत्री मंगल पांडे ने कहा था कि राज्य में मुख्यमंत्री पद के लिए 2025 तक कोई वैकेंसी नहीं है. इस पर मनोज झा ने मंगल पांडे पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें इतिहास नहीं भूलना चाहिए. सन 1984 में लोकसभा में भाजपा के सिर्फ दो सांसद थे. इसलिए कभी अर्श पर तो कभी फर्श पर यह जनता तय करती है.

उपचुनाव प्रचार के लिए पहुंचे मनोज झा

मनोज झा ने मंगल पांडे को दी नसीहत
मनोज झा ने मंगल पांडे को नसीहत देते हुए कहा कि कोई बीमार पड़ जाए तो उनके ऊपर इतनी ओछी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि मंगल पांडे हमने कभी यह नहीं कहा कि जब प्रदेश में महामारी फैली हुई थी तो आप दिल्ली में साइकिलिंग कर रहे थे और स्वास्थ्य पर ज्ञान बांट रहे थे.

तबीयत खराब होने के कारण नहीं जा सके थे तेजस्वी
राजद प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव के चुनाव प्रचार अभियान में नहीं जाने पर कहा कि वह लगातार पार्टी और गठबंधन के लिए प्रचार कर रहे हैं. 2 दिन पहले उनकी तबीयत खराब हो गई थी. जिसके कारण कांग्रेस और अपने पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार नहीं कर पाए थे. चुनाव प्रचार की तैयारी पूरी होने के बावजूद भी वह नहीं जा पाए थे. इस पर मंगल पांडे को टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.

मनोज झा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, राजद

'भाजपा के लोगों में होनी चाहिए शालीनता'
अश्विनी चौबे के ऊपर स्याही फेंके जाने पर मनोज झा ने कहा कि हमने उसी समय स्याही फेंकने का विरोध करते हुए कहा कि लोकतंत्र में विरोध करने का यह तरीका हमें पसंद नहीं है. इसीलिए कुछ भी टिप्पणी करने से पहले भाजपा में इतनी शालीनता तो होनी ही चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details