भागलपुरःपेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि का देश में विरोध हो रहा है. विपक्ष इसे मुद्दा बनाकर सरकार की आलोचना कर रहा है. इसी कड़ी में जिले में भी पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम को लेकर प्रदर्शन किया गया. आरजेडी जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव के नेतृत्व में गोराडीह प्रखंड मुख्यालय पर पीएम नरेंद्र मोदी और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंका गया. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
भागलपुरः RJD ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ फूंका PM का पुतला - Dharmendra Pradhan
आरजेडी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंका गया.
![भागलपुरः RJD ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ फूंका PM का पुतला bhagapur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7803058-200-7803058-1593340584541.jpg)
सरकार को नहीं है जनता की परवाह
चंद्रशेखर यादव ने कहा कि इस सरकार को जनता की समस्याओं की कोई परवाह नहीं है. दो महीने से अधिक के लॉकडाउन ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. सभी की आमदनी प्रभावित हुई है. ऐसे समय में सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ाकर आम जनता को परेशान कर रही है. संकट के इस समय में सरकार को जनता की मदद करनी चाहिए, लेकिन वह इसके वितरीत महंगाई बढ़ा रही है.
मौके पर ये रहे मौजूद
पुतला दहन कार्यक्रम में गोराडीह प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शहजाद उर्फ भोलू, जिला राजद अकलियत अध्यक्ष मोहम्मद कलाम, जिला महासचिव रितेश मेहता, मनजीत ठाकुर, गुरुदेव यादव, महादेव यादव, पूर्व मुखिया वासुकी यादव, राजकुमार यादव, दिलदार अहमद, मोहम्मद जुबेर, सुबोध यादव, पंकज यादव, राजू सिंह और बिंदेश्वरी सिंह सहित अन्य मौजदू थे.