भागलपुर: देश में लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अब इसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को जिले के स्टेशन चौक पर जिला जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव के नेतृत्व में पार्टी के अन्य नेताओं ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया.
प्रदर्शन करते आरजेडी कार्यकर्ता राजद ने निकाली साइकिल रैली
बता दें बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसे देखते हुए राजद केंद्र और बिहार सरकार को घेरने में जुटी हुई है. पेट्रोल-डीजल के मूल्य में बढ़ोतरी के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने विभिन्न प्रखंड मुख्यालय में भी रविवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली भी निकाली.
सोमवार से मार्च करेगी कांग्रेस
कांग्रेस की तरफ से भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमत मे हो रही बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी इसको लेकर विरोध-प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस पूरे देश में इस मामले को लेकर सोमवार से मार्च करेगी. बिहार में भी कांग्रेस और आरजेडी मिलकर प्रदर्शन करेगी. क्योंकि दोनों का गठबंधन है.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी
बता दें पिछले 19 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसा पहली बार हुआ जब डीजल की कीमत पेट्रोल से भी ज्यादा हुई हो. देश में पहली बार एक लीटर डीजल की कीमत 80 रुपये से भी अधिक हुई है. इन 19 दिनों में डीजल की कीमत में 10 रुपये 62 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जबकि पेट्रोल की कीमत में इस दौरान 8 रुपये 66 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.