बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महागठबंधन के उम्मीदवार हुए आमने-सामने, RJD के कांग्रेस के MLC प्रत्याशी को बताया वोटकटवा - राजद के एमएलसी प्रत्याशी नितेश यादव

राजद के एमएलसी प्रत्याशी नितेश यादव ने कहा कि महागठबंधन के नेता तेजस्वी हैं. कांग्रेस ने तेजस्वी को नेता माना है. उनके नेतृत्व में वो चुनाव लड़ रहे हैं, तो ऐसे में महागठबंधन के वोटर मुझे वोट करेंगे ना कि कांग्रेस को.

नितेश यादव
नितेश यादव

By

Published : Oct 12, 2020, 1:30 PM IST

भागलपुरः कोसी स्नातक क्षेत्र के लिए महागठबंधन में शामिल कांग्रेस और राजद दोनों ने अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े किए हैं. दोनों प्रत्याशी जीत के लिए जनसंपर्क अभियान भी कर रहे हैं. इसी बीच राजद से घोषित प्रत्याशी नितेश यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी को वोट कटवा करार दिया.

राजद से घोषित प्रत्याशी नितेश यादव ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप सिंह का कोई वजूद नहीं है. उनके पास वोटर नहीं है, यही नहीं उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता तेजस्वी हैं और कांग्रेस ने तेजस्वी को नेता माना है. उनके नेतृत्व में वह चुनाव लड़ रहे हैं, तो ऐसे में तेजस्वी ने मुझे प्रत्याशी बनाया है तो महागठबंधन के वोटर मुझे वोट करेंगे ना कि कांग्रेस को.

राजद से घोषित प्रत्याशी नितेश यादव व अन्य

'कांग्रेस के प्रत्याशी हमारे लिए फायदेमंद'
भागलपुर में प्रेस वार्ता के दौरान नितेश यादव ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव मैदान में होने से हमारे लिए फायदेमंद है. वोटों का बंटवारा होगा. हमारी रणनीति के हिसाब से वह हमारे लिए फायदेमंद प्रत्याशी हैं.

बयान देते राजद के एमएलसी प्रत्याशी नितेश यादव

उन्होंने कहा कि बिहार में चार एमएलसी क्षेत्र में कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी खड़ा किया है. सभी जगह वोट कटवा के रूप में हैं. एमएलसी प्रत्याशी ने कहा कि महागठबंधन में शामिल दल भाकपा, माकपा, भाकपा माले सहित सभी दल के वोटर हमें वोट करेंगे.

22 अक्टूबर को होगा मतदान
गौरतलब हो कि इस बार कोसी क्षेत्र से 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जहां के 10,03,65,188 मतदाता उनके भाग्य का फैसला करेंगे. कांग्रेस से भागलपुर के प्रदीप कुमार सिंह हैं. जबकि एनसीपी से अररिया के रहने वाले मनोज कुमार जयसवाल भी चुनाव मैदान में हैं. 22 अक्टूबर को मतदान होना है और मतों की गिनती 12 से 14 नवंबर के बीच होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details