भागलपुरः आरजेडी ने बीते 9 अगस्त को क्रांति दिवस के अवसर पर पूरे देश में सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. इसी क्रम में मंगलवार को जिले के कहलगांव प्रखंड के सत्कार चौक पर लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. इस मौके पर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला.
भागलपुरः कहलगांव में RJD ने चलाया सदस्यता अभियान, कहा- लोगों तक लेकर जा रहे हैं पार्टी की विचारधारा - आरजेडी की विचारधारा
प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि कार्यकर्ता आरजेडी की विचारधारा को लेकर लोगों तक जा रहे हैं. लोग विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी से जुड़ रहे हैं. सदस्यता अभियान में पूरे देश से 10 लाख नए लोगों को जोड़ने का लक्ष्य है.
![भागलपुरः कहलगांव में RJD ने चलाया सदस्यता अभियान, कहा- लोगों तक लेकर जा रहे हैं पार्टी की विचारधारा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4130361-thumbnail-3x2-bgp.jpg)
10 लाख नए लोगों के जुड़ने का दावा
प्रखंड अध्यक्ष बासकीनाथ यादव के नेतृत्व में चलाए गए सदस्यता अभियान में सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. बासकीनाथ यादव ने कहा कि अभी आरजेडी के कार्यकर्ताओं की संख्या 90 लाख है. देश भर में चल रहे इस सदस्यता अभियान में 10 लाख नए लोगों को जोड़ने का लक्ष्य है. जिससे पार्टी के सदस्यों की संख्या 1 करोड़ हो जाएगी.
'निरंकुश है राज्य सरकार'
बासकीनाथ यादव ने बताया कि कार्यकर्ता आरजेडी की विचारधारा को लेकर लोगों तक जा रहे हैं. विचारधारा से प्रभावित होकर लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही राज्य सरकार निरंकुश हो गई है. जनता इस सरकार से निजात चाहती है. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आरजेडी कमर कस रही है.