बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः पीरपैंती सीट से RJD के रामविलास ने किया नामांकन, पिता निर्दलीय पर्चा भर दे रहे टक्कर - bihar mahasamar

पीरपैंती सीट से आरजेडी प्रत्यशी रामविलास पासवान को उनके पिता इससे पहले भी टक्कर दे चुके हैं. वर्तमान विधायक इससे पहले दो बार एमएलए और एक बार मुखिया चुनाव में पिता का सामना कर चुके हैं.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Oct 16, 2020, 3:12 AM IST

Updated : Oct 19, 2020, 10:13 PM IST

भागलपुरः जिले की पीरपैंती विधानसभा सीट(सुरक्षित) इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. इस क्षेत्र से 2015 में आरजेडी से रामविलास पासवान विधायक बने थे. आरजेडी ने एक बार फिर से उनपर भरोसा कर उन्हें टिकट दिया है. उन्होंने अपना पर्चा भी भर दिया. लेकिन उन्हें टक्कर देने के लिए उनके पिता उधाली पासवान ने निर्दलीय नामांकन कर दिया है.

रामविलास पासवान का मुकाबला एनडीए प्रत्याशी ललन पासवान से माना जा रहा था. लेकिन विधायक के पिता ने नामांकन दाखिल पर लड़ाई का रुख ही बदल दिया है.

पेश है रिपोर्ट

विधायक को पहले भी मिल चुकी है पिता से टक्कर
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब आरजेडी प्रत्याशी रामविलास पासवान को चुनाव में अपने पिता का सामने करना पड़ रहा है. इससे पहले भी तीन चुनावों में उनके पिता उन्हें टक्कर दे चुके हैं. जिसमें दो एमएलए और एक मुखिया चुनाव शामिल है. उधाली पासवान अभी तक के चुनावों में आखिरी समय तक डटे रहे हैं.

16 अक्टूबर तक होगा नामांकन
पीरपैंती विधासभा सीट पर अभी तक 7 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. जबकि कुल 11 लोगों ने नामांकन के लिए एनआर कटवाया है. दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए 16 अक्टूबर तक नामांकन किया जाएगा.

Last Updated : Oct 19, 2020, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details