भागलपुरः जिले की पीरपैंती विधानसभा सीट(सुरक्षित) इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. इस क्षेत्र से 2015 में आरजेडी से रामविलास पासवान विधायक बने थे. आरजेडी ने एक बार फिर से उनपर भरोसा कर उन्हें टिकट दिया है. उन्होंने अपना पर्चा भी भर दिया. लेकिन उन्हें टक्कर देने के लिए उनके पिता उधाली पासवान ने निर्दलीय नामांकन कर दिया है.
रामविलास पासवान का मुकाबला एनडीए प्रत्याशी ललन पासवान से माना जा रहा था. लेकिन विधायक के पिता ने नामांकन दाखिल पर लड़ाई का रुख ही बदल दिया है.
विधायक को पहले भी मिल चुकी है पिता से टक्कर
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब आरजेडी प्रत्याशी रामविलास पासवान को चुनाव में अपने पिता का सामने करना पड़ रहा है. इससे पहले भी तीन चुनावों में उनके पिता उन्हें टक्कर दे चुके हैं. जिसमें दो एमएलए और एक मुखिया चुनाव शामिल है. उधाली पासवान अभी तक के चुनावों में आखिरी समय तक डटे रहे हैं.
16 अक्टूबर तक होगा नामांकन
पीरपैंती विधासभा सीट पर अभी तक 7 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. जबकि कुल 11 लोगों ने नामांकन के लिए एनआर कटवाया है. दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए 16 अक्टूबर तक नामांकन किया जाएगा.