बिहार

bihar

ETV Bharat / state

21 दिसंबर को RJD का बिहार बंद, तैयारियों को लेकर की गई बैठक

राजद के जिला अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के नेता तेजस्वी यादव के आह्वान पर 21 दिसंबर को बुलाए गए बंद को सफल बनाने के लिए पूरे बिहार में राजद कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे और केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों का विरोध करेंगे.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Dec 19, 2019, 8:20 AM IST

भागलपुर: एनआरसी और सीएए कानून के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल ने 21 दिसंबर को पूरे बिहार में बंद का ऐलान किया है. वहीं, 19 दिसंबर को वामदलों ने और 20 दिसंबर को पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी ने बिहार बंद की घोषणा की है. इसे लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है.

बिहार बंद को लेकर बैठक
राजद के 21 दिसंबर के बंद को सफल बनाने के लिए पार्टी के जिला अध्यक्ष तिरुपति यादव की अध्यक्षता में बैठक की गई. जिसमें सभी प्रखंडों के अध्यक्ष और प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में निर्णय लिया गया कि 19 और 20 दिसंबर को पूरे शहर में नुक्कड़ सभा, मशाल जुलूस और माइकिंग के माध्यम से लोगों को बंद के बारे में बताया जाएगा. ताकि अधिक से अधिक लोगों को बंदी को सफल बनाने के लिए जोड़ा जा सके.

पेश है रिपोर्ट

सरकार की नीतियों का विरोध
तिरुपति यादव ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के नेता तेजस्वी यादव के आह्वान पर 21 दिसंबर को बुलाए गए बंद को सफल बनाने के लिए पूरे बिहार में राजद कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे और केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों का विरोध करेंगे.

ये भी पढ़ेंः बोले नित्यानंद राय- CAA को लेकर विपक्ष फैला रहा भ्रम, विफल होगा बिहार बंद

'शांतिपूर्वक करें प्रदर्शन'
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का अधिकार सभी को है. लेकिन इस दौरान उपद्रव करने वाले और अराजकता फैलाने वालों से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है. उन्होंने आंदोलनकारियों से शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details