बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: उदीयमान सूर्य को छठ व्रतियों ने दिया अर्घ्य, मांगी सुख और शांति की कामना - chhath puja in Bhagalpur

भागलपुर के कहलगांव भोलसर पंचायत के गंगा घाट हजारों के संख्या में छठ व्रती भगवान सूर्य को अर्घ्य दिए. इस मौके पर गंगा नदी में लोगों ने आस्था की डूबकी भी लगाई.

भागलपुर

By

Published : Nov 3, 2019, 8:13 AM IST

Updated : Nov 3, 2019, 2:10 PM IST

भागलपुर: लोक आस्था के महापर्व छठ पूरे प्रदेश में लोगों ने धूमधाम से मनाई. छठ को लेकर भागलपुर पूरी तरह से छठमय हो गया था. जिले के विभिन्न घाटों पर भारी संख्या में लोगों ने उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया. इसके साथ ही छठ महापर्व का समापन हो गया.

छठ महापर्व चार दिनों तक चलने वाला पर्व है. रविवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के छठ महापर्व का समापन हो गया. जिले के कहलगांव भोलसर पंचायत के गंगा घाट हजारों के संख्या में छठ व्रती भगवान सूर्य को अर्घ्य दिएं. इस मौके पर गंगा नदी में लोगों ने आस्था की डूबकी लगाई. इस मौके पर दूर- दूर से श्रद्धालु पहुंचे थे.

छठ श्रद्धालु का बयान

'परिवार के सभी जुटते हैं'
घाट पर पहुंची श्रद्धालु रेशमी ने बताया कि बिहार में पहली बार आकर छठ पूजा देखी. लोग यहां बहुत उत्साह के साथ छठ मना रहे हैं. यहां काफी खुशी महसूस कर रही हूं. भगवान सूर्य को अर्घ्य देख कर अपने परिवार की सुख ,शांति और समृद्धि की कामना की. वहीं. देवघर से पहुंची श्रद्धालु भारती कुमारी ने बताया कि हर वर्ष अपने मां के घर छठ मनाने के लिए देवघर से आती हूं. यह एक ऐसा त्योहार है, जिसमें घर के सभी सदस्य एक साथ मिलते हैं.

Last Updated : Nov 3, 2019, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details