भागलपुर:जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बाढ़ और दशहरा को लेकर एसएसपी आशीष भारती ने सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में पुलिस पदाधिकारी को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में गश्ती करने और दशहरा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा कराने के आदेश
बैठक में एसएसपी ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि दुर्गा पूजा के आयोजन को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पुलिस आयोजक समिति, डीजे मालिक और वालंटियर के साथ बैठक करें. साथ ही जिले में सुरक्षा को लेकर पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
पुलिस को गश्ती करने का निर्देश
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि जिले में बाढ़ आई हुई है. इस कारण से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जितने भी राहत कैंप चल रहे हैं सभी में पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है. एसएसपी ने लोगों के घरों की सुरक्षा को लेकर कहा कि बाढ़ के कारण प्रभावित लोग अपने-अपने घर छोड़कर इधर-उधर रह रहे हैं. उनके घरों में कोई चोरी या अन्य घटना ना हो. इसके लिए पुलिस को गश्ती करने का निर्देश दिया गया है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में गश्ती के दौरान जहां गाड़ी नहीं जा सकती है. वहां नाव से गश्ती करने के निर्देश दिए गए हैं.
बैठक की जानकारी देते एसएसपी आशीष भारती डीएसपी, इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष बैठक में हुए शामिल
वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित इस बैठक में कहलगांव डीएसपी रिशु कृष्णा, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह, लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी निशार अहमद खान और मुख्यालय डीएसपी सहित सभी इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष शामिल हुए.
बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी