बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः जमीन विवाद में रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार - murdered in land dispute in bhagalpur

रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में जमीन विवाद में रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Apr 8, 2021, 3:15 PM IST

भागलपुर(नवगछिया): जिले में जमीन विवाद में हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन गोलीबारी हो रही है. जिसमें लोगों की जान भी जा रही है. लेकिन प्रशासन और सरकार इसपर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामले में जमीन विवाद में रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

ये भी पढ़ेंः LIVE MURDER: जमीन विवाद में दवा दुकानदार को मारी गोली, मौत

दरअसल, पूरा मामला रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर गांव का है. जहां दो पक्षों में जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. आए दिन कहासुनी हो रही थी. गुरुवार को बात इतनी बढ़ गई कि गोपी यादव के बेटे धनंजय यादव ने रिटायर्ड फौजी पर गोली चला दी. गोली पीड़ित के पेट में लगी. जिसके बाद वह गिर पड़ा और अपराधी मौके से फरार हो गया.

स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल को अनुमंडल अस्पताल अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों में घटना को लेकर काफी आक्रोश है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details