भागलपुरःझाझा से रिटायर्ड प्रखंड कृषि पदाधिकारी आरके मिश्रा के इकलौते बेटे की लाश तिलकामांझी के लाल बाग कॉलोनी में मिली है. पुलिस ने शव को उनके घर से बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
शव से आ रही थी बदबू
बताया जाता है कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी आरके मिश्रा के 34 वर्षीय बेटे दिव्य ओंकार की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. उसकी लाश शुक्रवार को शाम घर में नग्न अवस्था में कमरे में बंद मिली. लाश जब सड़ने लगी तो उसमें बदबू आ रही थी. बदबू आने की वजह से पड़ोसी ने तिलकामांझी पुलिस को इसकी सूचना दी.
ओंकार के लीवर में था इंफेक्शन
सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. मृतक का घर अंदर से बंद था. उसके माता-पिता दिल्ली में रहते हैं. भागलपुर में ओंकार अकेले रहता था. उसे दिनभर ए.सी. में रहने की आदत थी. वह हमेशा घर में ही बंद रहता था. मां के दिल्ली जाने के बाद घर से बाहर होटल में खाना खाता था. बाहर खाने की वजह से उसके लीवर में इंफेक्शन हो गया था. पुलिस ने ओंकार की मौत की जानकारी उसके माता पिता को दे दी है.
19 तारीख को हुई थी मां से बात
घटना के बारे में तिलकामांझी इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रसाद सिंह बताया कि लड़के की मौत डायरिया की वजह से हुई होगी. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चल पाएगा मौत की असली वजह क्या है. इंस्पेक्टर ने बताया कि लड़के से उनके माता पिता की बात अंतिम बार 19 तारीख को हुई थी.