भागलपुरःलंबे अरसे से सुना पड़ा रेलवे स्टेशन गुलजार दिखना शुरू हो गया है. 12 तारीख से नई दिल्ली जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होने जा रहा है. जिसके लिए आज से आरक्षण शुरू कर दिया गया है. अंतिम बार विक्रमशिला एक्सप्रेस लॉकडाउन के पहले 21 मार्च को रवाना हुई थी. जिसके बाद देशव्यापी लॉकडाउन लगा दिया गया था.
पूरे देश में रेल के परिचालन पर रोक लगा दिया गया था और पूरे देश में सभी यातायात को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया था. बाद में काफी लोगों की ओर से घर आने की मांग को देखते हुए श्रमिक स्पेशल एक्सप्रेस चलाकर सभी को अपने-अपने घर लाया गया था.
विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन शुरू
भागलपुर में भी लगभग लाखों की संख्या में लोग अपने-अपने घर वापस लौटे थे. लेकिन धीरे-धीरे वक्त बितता चला गया. लोगों की आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे खराब होने लगे. कई लोग ऐसे मिले जिन्होंने ब्याज पर कर्ज लेकर सिर्फ अपना पेट पाला अब उन्हें वापस अपने काम पर लौटने की जल्दी है, क्योंकि अब खाने को कुछ भी नहीं बचा. बगैर काम किए पूरा परिवार को भूखा रहना पड़ेगा. इसलिए जल्दी से काम पर वापस लौटना है. लेकिन महज एक ट्रेन के परिचालन होने से लोगों को काफी ज्यादा दिक्कतें हो रही है और वापस लौटने के लिए कुछ इंतजार भी करना पड़ेगा.
आरक्षण कराने पहुंचे यात्री
सुबह से ही आरक्षण के लिए लाइन में लगे हुए राघवेंद्र पासवान का कहना है कि काफी सुबह से ही हम यहां पर आ गए हैं. हम कोशिश में हैं कि हम जल्दी से जल्दी दिल्ली पहुंच जाएं. लेकिन तत्काल टिकट भी हमें नहीं मिल रहा है. 19 लोग हमसे पहले लाइन में लगे हैं. लग रहा है टिकट मिलने में काफी ज्यादा परेशानी होगी. लेकिन हमें वहां पहुंचना है. जहां रोजगार है, काम धंधा है, पेट का सवाल है यहां पर सरकार की ओर से सिर्फ 5 किलो चावल और 5 किलो गेहूं दिया जाता है. जिससे पेट भी भरना काफी मुश्किल है. कोई भी तरह का रोजगार धंधा यहां पर नहीं है. ब्याज पर कर्ज लेकर खाते-खाते काफी ज्यादा पैसा खर्च हो गए हैं. अब बिना काम के कोई उपाय नहीं है.
आरक्षण कराने पहुंचे यात्री आरक्षण मिलने से लोग खुश
आरक्षण मिलने से लोगों को काफी ज्यादा खुशी है कि अब वह लोग अपने-अपने काम धंधे पर वापस लौट सकेंगे. चुनाव के बारे में पूछने पर भी लोग कहते हैं कि पेट ज्यादा जरूरी है, चुनाव तो आता-जाता रहता है.