बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवगछिया में एक घर के पास मिला दो कोबरा, सर्प मित्र दिलीप ने किया रेस्क्यू - Bhagalpur News

Bhagalpur News भागलपुर के नवगछिया में कोबरा का रेस्क्यू (Cobra Rescue In Naugachia) किया गया है. सर्प मित्र फौजी दिलीप कुमार ने दोनों कोबरा का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया.

नवगछिया में कोबरा सांप का रेस्क्यू
नवगछिया में कोबरा सांप का रेस्क्यू

By

Published : Jan 12, 2023, 2:57 PM IST

नवगछिया में कोबरा का सफल रेस्क्यू

भागलपुर (नवगछिया):बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया में इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के सामने से दो कोबरा सांप का रेस्क्यू किया गया है. मां तारा बुक सेंटर के संचालक विकास कुमार के घर के पास सर्प मित्र फौजी दिलीप कुमार ने दो कोबरा सांप का सफल रेस्क्यू (Successful Rescue of Cobra Snake In Naugachia) किया. दोनों सांपों को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया.

ये भी पढ़ें- Makar Sankranti 2023: डेनमार्क से आया जोरन, बिहार में उड़न दस्ता करेगा दूध दही की सप्लाई

दो कोबरा सांप का रेस्क्यू: सर्प मित्र दिलीप कुमार ने वन विभाग के वन क्षेत्र पदाधिकारी पृथ्वीनाथ सिंह को सांप पकड़े जाने की सूचना दी. जिसके बाद उनके निर्देशन में दिलीप ने दोनों सांपों को अभ्यारण में छोड़ दिया. सर्प मित्र दिलीप कुमार ने बताया कि वे सेना में कार्यरत हैं और इनदिनों छुट्टी में घर आये हुए हैं. जब उनके परिचित विकास कुमार ने उसे घर के पास दो सांपों के होने की सूचना दी तो दिलीप ने सुरक्षित तरीके से दोनों सांपों का रेस्क्यू किया. इस दौरान विकास कुमार के घर के पास लोगों की भीड़ लग गयी.

सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू: दिलीप ने बताया कि पकड़े गए दोनों कोबरा में एक नर और एक मादा है. ठंड में कोबरा जल्दी डंक नहीं मारता है, लेकिन ये धूप सेंकने के लिये बाहर निकलते हैं. उन्होंने बताया कि कोबरा काफी जहरीला होता है. लेकिन अक्सर इस सांप के डंसने के बाद लोगों की मृत्यु पूरी तरह से जहर फैलने से पहले हार्ट अटैक से हो जाती है. फिर भी इस तरह के जहरिले सांपों से लोगों को बचने की आवश्यकता है.

"मैं सेना में कार्यरत हूं. अभी छुट्टी में घर आये हुए हैं. विकास कुमार ने अपने घर के पास दो सांप होने की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर दोनों सांपों का रेस्क्यू किया. पकड़े गए दोनों कोबरा में एक नर और एक मादा सांप है. ठंड के मौसम में ये लोग धूप सेंकने के लिए बाहर निकलते हैं. यह सांप काफी जहरीला होता है. इस तरह की सांप से बचने की आवश्यकता है."- दिलीप कुमार, सर्प मित्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details