बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: राजभवन भेजी जाएगी TMBU की ऑनलाइन क्लास की रिपोर्ट

टीएमबीयू के कॉलेज और विभागों की ओर से छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है. जिसकी रिपोर्ट हर सप्ताह के अंत में राजभवन को भेजी जा रही है.

टीएमबीयू
टीएमबीयू

By

Published : Jun 16, 2020, 5:23 PM IST

भागलपुर:तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कॉलेज और विभागों की ओर से छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है. जिसकी रिपोर्ट हर सप्ताह के अंत में राजभवन को भेजी जा रही है. राजभवन ने विश्वविद्यालय से ऑनलाइन क्लास की रिपोर्ट हर सप्ताह वेबसाइट पर डालने के लिए कहा है. राजभवन ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि कॉलेज या विभाग अपने छात्र को क्या पढ़ा रहा है, उसका ई-कंटेंट और लिंक शेयर करें, जिससे और भी छात्रों को लाभ मिल सके.

कर्नल अरुण कुमार सिंह, कुलसचिव, टीएमबीयू

डाउट्स को क्लियर कर रहे हैं शिक्षक
टीएमबीयू से जुड़े हुए सभी कॉलेज और विभागों की ओर से रोजाना ऑनलाइन क्लास लिया जा रहा है. इस दौरान छात्रों के डाउट्स को भी क्लियर किया जा रहा है. क्लास, विषय और विभागों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित है. क्लास सुबह 10 बजे से लेकर 5 बजे तक लिया जा रहा है. इस दौरान कभी भी छात्र व्हाट्सएप या फोन के माध्यम से शिक्षक से सवाल पूछ रहे हैं, जिनका जवाब शिक्षक देते हैं.

राजभवन को भेजी जा रही रिपोर्ट
टीएमबीयू के कुलसचिव कर्नल अरुण कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के सभी कॉलेज और विभागों की ओर से अपने छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास लिया जा रहा है. जिसकी रिपोर्ट सप्ताह के अंत में राजभवन को भेजी जा रही है. इसके साथ ही शिक्षकों की ओर से कॉलेज के वेबसाइट के साथ-साथ विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर भी लिंक शेयर किया जा रहा है. जिससे अन्य छात्र भी इसका लाभ उठा सकें.

देखें पूरी रिपोर्ट

ऑनलाइन क्लास पर राजभवन की नजर
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन पढ़ाने का दावा किया गया था. राजभवन इसकी पड़ताल कर रहा है. राजभवन ने कुलपति से ऑनलाइन क्लास की रिपोर्ट हर सप्ताह विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर डालने और राजभवन भेजने का भी निर्देश दिया है. निर्देश में कहा गया है कि कॉलेज और विभाग द्वारा किन-किन विषयों में ऑनलाइन क्या-क्या पढ़ाया जा रहा है. वह वेबसाइट पर डाले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details