भागलपुर:तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कॉलेज और विभागों की ओर से छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है. जिसकी रिपोर्ट हर सप्ताह के अंत में राजभवन को भेजी जा रही है. राजभवन ने विश्वविद्यालय से ऑनलाइन क्लास की रिपोर्ट हर सप्ताह वेबसाइट पर डालने के लिए कहा है. राजभवन ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि कॉलेज या विभाग अपने छात्र को क्या पढ़ा रहा है, उसका ई-कंटेंट और लिंक शेयर करें, जिससे और भी छात्रों को लाभ मिल सके.
डाउट्स को क्लियर कर रहे हैं शिक्षक
टीएमबीयू से जुड़े हुए सभी कॉलेज और विभागों की ओर से रोजाना ऑनलाइन क्लास लिया जा रहा है. इस दौरान छात्रों के डाउट्स को भी क्लियर किया जा रहा है. क्लास, विषय और विभागों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित है. क्लास सुबह 10 बजे से लेकर 5 बजे तक लिया जा रहा है. इस दौरान कभी भी छात्र व्हाट्सएप या फोन के माध्यम से शिक्षक से सवाल पूछ रहे हैं, जिनका जवाब शिक्षक देते हैं.