बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः दिव्यांग के खाते से उसके भाई, भतीजे और दामाद ने मिलकर निकाल लिये 49 लाख रुपए - एकचारी के दिव्यांग से फ्राड

भागलपुर जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एकचारी गांव स्थित साहू टोला निवासी दिव्यांग राजकिशोर के खाता से 49 लाख रुपये की निकासी उनके ही परिजनों और रिश्तेदारों ने गलत तरीके से कर ली. पढ़िये, पूरी खबर विस्तार से.

भागलपुर में ठगी
भागलपुर में ठगी

By

Published : Nov 16, 2022, 4:14 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 5:22 PM IST

भागलपुर: भागलपुर जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के एकचारी गांव के रहने वाले दिव्यांग राजकिशोर के खाता से उनके ही रिश्तेदारों ने गलत तरीके से 49लाख रुपये की निकासी कर ली. छल करने वालों में उसका भाई, भतीजा एवं भतीजी और दामाद शामिल हैं. फोरलेन सड़क के लिए अधिगृहित की गयी जमीन के मुआवजे के रूप में राजकिशोर को यह राशि मिली थी.

इसे भी पढ़ेंः पहले पति को छोड़कर दूसरे से शादी की.. फिर तीसरे प्रेमी पर आया दिल.. उसने यौन शोषण कर छोड़ दिया

भागलपुर में दिव्यांग के खाते से निकाल लिये पैसे.

इलाज कराने के लिए भी नहीं छोड़ा पैसाः रसलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एकचारी गांव स्थित साहु टोला निवासी राज किशोर साह दिव्यांग हैं. काफी बीमार भी चल रहे हैं. जीवन भर काम कर कुछ जमीनें बचाई थी. जब सरकार ने फोरलेन सड़क के निर्माण के लिए उनकी जमीन का ली तो उसके खाते में लगभग 50 लाख रुपये जमा कराये गये. छल से उनका भाई-भतीजा एवं भतीजियों सहित दमाद हनी राज, सोनल साह, प्रकाश गुप्ता, वेदानंद साह, कोमल साह एवं गौरव कुमार ने सारे पैसे बैंक से निकाल लिये. इस दिव्यांग के खाते में इलाज कराने के लिए भी रकम नहीं बची है.

इसे भी पढ़ेंःमुजफ्फरपुर में आभूषण दुकान से करीब 50 लाख की चोरी, थाना से महज 500 मीटर दूरी पर वारदात

केस वापस लेने की धमकीः राजकिशोर ने को जब इस धोखाधड़ी की हुई तो इसकी शिकायत थाने में की. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी. जिसके बाद राजकिशोर अपने दूसरे रिश्तेदार भतीजा के साथ न्याय के लिए एसएसपी कार्यालय पहुंचा. जहां एसएसपी बाबूराम द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही इस पर करवाई की जाएगी. इस दौरान राजकिशोर बिलख-बिलख कर एसएसपी कार्यालय में रो रहा था. मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने राजकिशोर और उनके सहयोगी को केस वापस लेने की धमकी भी दी है. केस वापस नहीं लेने पर जान से मारने की बात कही है. इससे पीड़ित राज किशोर साह दहशत में है.

''सरकार ने फोरलेन के लिए उनकी जमीन ली थी तो उसी का पैसा खाता में आया था. सब मिलकर निकाल लिया. थाना में पुलिस भी कुछ नहीं कर रही है. एसपी साहब से शिकायत करने आए थे.'' -राज किशोर साह, पीड़ित

Last Updated : Nov 16, 2022, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details