बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में 31 अगस्त को होगा क्षेत्रीय कार्यालय का शिलान्यास, तैयारियां पूरी - पोस्ट मास्टर जनरल

बिहार में डाक परिमंडल को तीन प्रक्षेत्र में बांटा गया है. पूर्वी क्षेत्र में कुल 11 डिवीजन हैं. जिसमें 9 पोस्टल डिविजन और दो आरएमएस डिवीजन है. पोस्टल डिविजन भागलपुर, बेगूसराय, मुंगेर, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया, समस्तीपुर, नालंदा और नवादा है. जबकि आरएमएस डिवीजन सी, डिवीजन गया और एन बी डिवीजन समस्तीपुर है.

Opening of regional office
क्षेत्रीय कार्यालय का शिलान्यास

By

Published : Aug 30, 2020, 1:50 PM IST

भागलपुर: जिले के प्रधान डाकघर में डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने बताया कि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद दिल्ली से रिमोट के जरिए प्रधान डाकघर में प्रस्तावित क्षेत्रीय कार्यालय का 31 सितंबर को शिलान्यास करेंगे. इस मौके पर भागलपुर में सांसद अजय कुमार मंडल, नगर विधायक अजीत शर्मा और एमएलसी डॉ. एनके यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. भागलपुर में पूर्वी क्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल की प्रतिनियुक्ति होगी. इस कार्यालय से बेगूसराय, पूर्णिया और सहरसा सहित 11 डाकघरों का कार्य निष्पादन होगा.

क्षेत्रीय कार्यालय का शिलान्यास
डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने बताया कि भागलपुर रीजनल कार्यालय के अधीन भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, गया, मुंगेर, बेगूसराय, सहरसा और समस्तीपुर के सभी डिवीजन प्रमंडल क्षेत्र में होंगे. उन्होंने बताया कि मुख्य डाकघर परिसर में नए भवन का निर्माण होगा. यहां पोस्ट मास्टर जनरल, डाक विभाग के निदेशक, उप निदेशक सहित सभी बड़े अधिकारी बैठेंगे. प्रमंडलीय स्तर पर बड़े फैसले भागलपुर में ही ले लिए जाएंगे. साथ ही बताया कि यहां पर क्षेत्रीय कार्यालय होने के बाद लोगों को कोलकाता पटना और दिल्ली जाने की जरूरत नहीं होगी. बल्कि भागलपुर में ही उनका काम हो जाएगा और इससे व्यापारियों को काफी लाभ मिलेगा.

3 प्रक्षेत्र में बांटा गया डाक परिमंडल
बता दें कि बिहार में डाक परिमंडल को तीन प्रक्षेत्र में बांटा गया है. पूर्वी क्षेत्र में कुल 11 डिवीजन हैं. जिसमें 9 पोस्टल डिविजन और दो आरएमएस डिवीजन है. पोस्टल डिविजन भागलपुर, बेगूसराय, मुंगेर, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया, समस्तीपुर, नालंदा और नवादा है. जबकि आरएमएस डिवीजन सी, डिवीजन गया और एन बी डिवीजन समस्तीपुर है. भागलपुर क्षेत्रीय कार्यालय के भवन के निर्माण में लगभग 5,77,72000 रुपेये खर्च किये जाएंगे. कार्यालय 82,21 वर्ग फुट में बनेगा. इसमें बिहार के 18 जिले शामिल हैं, जिनमें 18 इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक शाखाएं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details