भागलपुर: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने राजद्रोह के 4 साल पुराने एक मामले में जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष सह सीपीआई के युवा नेता कन्हैया कुमार और 9 अन्य लोगों पर मुकदमा चलाने के लिए दिल्ली पुलिस को मंजूरी दे दी. इस बाबत सभी राजनीतिक पार्टियां अलग-अलग बयान बाजी कर रही है. बिहार के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सदानंद सिंह ने दिल्ली सरकार के इस फैसले को पूर्ण रूप से गलत बताया है.
कन्हैया देशद्रोह मामले पर कांग्रेस के बोल- ओछी राजनीति से प्रेरित है केजरीवाल सरकार का निर्णय
भागलपुर में ईटीवी भारत से बात करते हुए सदानंद सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए गलत निर्णय ले रही है. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए. उसे हिंसा कराने वाली सरकार बताया. उन्होंने कहा कि देश का जो माहौल आज हो गया है. उसके पीछे का कारण मौजूदा सरकार ही है. सभी जगह पर हिंसा फैलाने का काम आज की सरकार ही कर रही है. साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार हिंसा की राजनीति करती हैं.
कन्हैया कुमार मामले पर दी ये राय
ईटीवी भारत से बात करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सदानंद सिंह ने कहा कि केजरीवाल सरकार का ये निर्णय ओछी राजनीति से प्रेरित है और पूर्ण रूप से गलत है. अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए राजनीतिक पार्टियां गलत निर्णय ले रही हैं.