भागलपुर: आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे उपचुनाव को लेकर प्रचार में जुटे हैं. नाथनगर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के प्रचार के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान पूर्वे ने पटना में हुए जलजमाव को लेकर एक बार फिर से बिहार सरकार को घेरा है. रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि राजधानी में राज्यपाल, सीएम, हाई कोर्ट के जज और चीफ जस्टिस और बड़े नेता के होने के बावजूद पानी की निकासी नहीं हुई.
आरजेडी नेता रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि पानी की निकासी के लिए नाले की कनेक्टिवीटी नहीं हुई है. ऑफिस से नाले के कनेक्टिविटी की फाइल गायब है और नमामि गंगे में करोड़ों रुपए की लूट हो रही है.
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे 'पानी में डूबा था राजेन्द्र नगर'
रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि कहा कि राजेंद्र नगर और पटना में करीब 25% लोग बारिश के पानी में डूब गए थे. जिस कारण 10 दिनों तक लोग सूखा खाना खा कर जिन्दा थे. राशन पहुंचाने के लिए बिहार सरकार की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई.
RJD का नीतीश कुमार पर तंज
रामचंद्र पूर्वे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि पिछले कई सालों से यह सरकार चल रही है. लेकिन, जिस तरह से पटना में जलजमाव हुआ यह सरकार की असंवेदनशीलता जाहिर हुआ है. उन्होंने कहा कि इससे बिल्कुल प्रमाणित हो गया है कि यह निकम्मी सरकार है. लोग में नीतीश कुमार के खिलाफ भयंकर आक्रोश है जिसका परिणाम उपचुनाव में दिखेगा.