भागलपुर: भाई बहन के अटूटप्रेम और स्नेह का त्योहार रक्षाबंधन (Festival of Rakshabandhan) देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. बिहार के भागलपुर में बाढ़ (Flood in Bhagalpur) की मार झेल रहे हजारों भाइयों और बहनों के लिए यह इस बार फीका रहा. लेकिन उनके उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आयी. इस विपदा की घड़ी में भी बहनों ने भाइयों की कलाई पर रेशम की डोर बांधकर भगवान से दुआ मांगी. बहनों को उपहार और भेंट नहीं दे पाने का भाइयों को मलाल है. वहीं, बहनों ने कहा कि हमें कुछ नहीं चाहिए, हमें अपने भाइयों का प्रेम चाहिए.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश ने पीपल के पेड़ को बांधी राखी, कहा- नई पीढ़ी के लिए पर्यावरण की सुरक्षा जरूरी
बता दें कि बाढ़ से हजारों की संख्या में लोग बेघर हो गये हैं और वे भागलपुर के हवाई अड्डा में बनाये गये सरकारी राहत शिविर में दिन काट रहे हैं. आज रक्षाबंधन के अवसर पर बाढ़ से पीड़ित होने पर भी बहनें अपने भाइयों को दूर-दूर से चलकर राखी बांधने पहुंचीं. बाढ़ के चलते उन्हें भाइयों के घर पहुंचने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लेकिन उनका प्रेम नहीं डिगा और वे पहुंच ही गयीं. हालांकि बाढ़ पीड़ित इलाके में रह रहे लोगों ने उत्साह और उमंग के साथ राहत शिविरों में राखियां बंधवायी.
राहत शिविर में रह रहे प्रदीप कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष धूमधाम से राखी का त्योहार मनाया गया था. राखी बांधने के बाद बहन को उपहार भी दिया था. लेकिन इस बार हम लोगों का त्योहार फीका हो गया है. राहत शिविर में राखी बांधने के लिए बहन आयी है. हमारे पास उन्हें देने के लिए कुछ नहीं है. इसका हमें काफी मलाल है.
राखी बांधने आयी ज्योति कुमारी ने बताया कि बाढ़ के कारण रास्ता पूरी तरह से खराब हो गया है. काफी घूमकर यहां आना पड़ा. मेरा भाई राहत शिविर में शरण लिये हुए है. अपने भाई की कलाई पर राखी बांधा लेकिन उनसे कोई भी उपहार नहीं लिया. भाई अभी वो कष्ट में है. इस विपदा की घड़ी में हमेशा हम भाई के साथ हैं. राखी बांध कर हम भगवान से उसकी लंबी आयु की कामना किए हैं.